हार्दिक पंड्या IPL 2024 खेलेंगे या नहीं, तस्‍वीर हुई साफ! भारतीय ऑलराउंडर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

हार्दिक पंड्या IPL 2024 खेलेंगे या नहीं, तस्‍वीर हुई साफ! भारतीय ऑलराउंडर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
वर्ल्‍ड कप के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे

Story Highlights:

वर्ल्‍ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे पंड्या

टखने में लगी थी चोट

अब फिटनेस की राह पर है

हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वर्ल्‍ड कप के दौरान टखने में लगी चोट ने उन्‍हें मैदान से बाहर रहने पर मजबूर कर दिया. इस बीच वो  आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के भी कप्‍तान बने. गुजरात टाइटंस को छोड़कर वो मुंबई इंडियंस पहुंचे और फिर मुंबई ने उन्‍हें अपना नया कप्‍तान नियुक्‍त किया. हालांकि बीते दिन से ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही थी कि पंड्या अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज और आईपीएल  2024 नहीं खेल पाएंगे, क्‍योंकि वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. अब उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. 

पंड्या ने हाल में इंस्‍टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए थे. एक में वो जिम में पसीना बहाते हुए दिख रहे थे तो दूसरे में बेटे के साथ मस्‍ती करते हुए नजर आ रहे थे. बीसीसीआई सोर्स का कहना है कि वो आईपीएल खेलेंगे.

पंड्या  को वर्ल्‍ड कप 2023 में बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद वो वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए थे. चोटिल होने की वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए.