नई दिल्ली. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए आईपीएल (IPL 2023) का मौजूदा सीजन अभी तक मिला-जुला ही रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की चोट ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी है. इस मैच में धवन की जगह सैम करन (Sam Curran) को कप्तान बनाया गया जिन्होंने प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव किए. इसी कड़ी में टीम में हरप्रीत भाटिया (Harpreet Bhatia) को भी जगह दी गई और प्लेइंग इलेवन में आते ही बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आईपीएल का रिकॉर्ड (IPL Record) बना डाला. ये रिकॉर्ड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गैप में मैच खेलने का है. आइए जानते हैं करीब 11 साल बाद आईपीएल का मैच खेल रहे हरप्रीत ने इस मामले में किस टीम के किस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा.
दरअसल, हरप्रीत ने आईपीएल में अपना पिछला मैच 19 मई 2012 को खेला था. तब से लेकर लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में उतरने तक 10 साल 332 दिनों का वक्त पूरा हो चुका है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने आईपीएल में तो मैच खेलने के बीच 10 साल 312 दिन का वक्त लिया था. हरप्रीत आईपीएल में पंजाब किंग्स के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा पुणे वॉरियर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.
आईपीएल में 2 मैचों के बीच सबसे ज्यादा गैप
3981 दिन : हरप्रीत सिंह भाटिया, 2012 और 2023
3962 दिन : मैथ्यू वेड, 2011 और 2022
3242 दिन : वेन पार्नेल, 2014 और 2023
2899 दिन : राइली रोसोउ, 2015 और 2023
2862 दिन : कोलिन इंग्राम, 2011 और 2019