WI vs ENG: 4,6,6,6...आखिरी ओवर में 24 रन ठोक हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, 5 गेंद में खेल पलट 7 विकेट से अंग्रेजों को दिलाई जीत

WI vs ENG: 4,6,6,6...आखिरी ओवर में 24 रन ठोक हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, 5 गेंद में खेल पलट 7 विकेट से अंग्रेजों को दिलाई जीत
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत

Highlights:

इंग्लैंड ने तीसरे टी20 पर कब्जा कर लिया है

वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हरा दिया

मैच के हीरो फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक रहे

इंग्लैंड (ENG vs WI) की टीम ने धमाकेदार तरीके में तीसरे टी20 मुकाबले पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ टीम सीरीज में जिंदा है. अंग्रेजों ने 223 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया और वो भी एक गेंद शेष रहते. ओपनर फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड के लिए पहली बार इस फॉर्मेट में शतक ठोका. जबकि असली कमाल हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने किया. टीम को आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे लेकिन ब्रूक ने ऐसी बवाल बल्लेबाजी की जहां उन्होंने 5 गेंदों पर 24 रन बटोर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी.

 

वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथा टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. होम टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 222 रन बनाए थे.  गुरुवार को इसी मैदान पर दूसरे टी20 में टीम ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार पिछले मैच के मुकाबले टीम ने 46 रन ज्यादा बनाए लेकिन इसके बावजूद अंत में टीम जीत नहीं पाई. विंडीज की टीम में 2 साल बाद वापसी करने वाले और अनुभवी टी20 स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल के हाथों में गेंद थी. लेकिन ब्रूक के हमले से रसेल बच नहीं पाए.

 

 

 

इंग्लैंड की टीम ने धांसू शुरुआत की और 73 रन तक टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. फिल सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए कुल 115 रन की साझेदारी हुई. इस के बाद लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक ने मिलकर टीम को अंत में 6 विकेट से जीत दिला दी. लिविंगस्टोन ने 18 गेंद पर 30 रन ठोके. बटलर ने अकील हुसैन के पहले ही ओवर में लगातार दो छक्के ठोक अपनी टीम का इरादा साफ कर दिया था. वहीं वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को पहले ओवर में 18 रन पड़े. मोती ने सिर्फ एक ही विकेट लिया.

 

बटलर 8वें ओवर में ही अपनी 22वीं फिफ्टी तक पहुंच गए. लेकिन 115 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. बटलर का विकेट रसेल ने लिया. जोसेफ ने 17वां ओवर फेंका लेकिन लिविंगस्टोन और सॉल्ट ने 20 रन मारे. 18वां ओवर ड्रामे से भरपूर रहा. साल्ट ने जेसन होल्डर की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के मारे. लेकिन दूसरे छोर से लिविंगस्टोन आउट हो गए.

 

आखिरी ओवर का रोमांच


आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 21 रन बनाने थे. रसेल के हाथों में गेंद थी और क्रीज पर ब्रूक थे. ब्रूक ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर छक्का. फिर ब्रूक ने 2 रन लिए और आखिरी गेंद पर एक और छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी.

 

खराब रही वेस्टइंडीज की शुरुआत


वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स की जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप रही और दोनों ही बल्लेबाज 8 और 0 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन असली कमाल विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने किया. पूरन ने इसके बाद पारी संभाली. इस बल्लेबाज ने 45 गेंद पर 82 रन ठोके. अपनी पारी में पूरन ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. दूसरे छोर से शे होप ने 26, रोवमैन पॉवेल ने 39 और शरफेन रदरफोर्ड ने 29 रन बनाए. इस तरह टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 222 रन तक पहुंची जो उनके लिए काफी नहीं था. पूरन का विकेट आदिल रशीद ने लिया.

 

ये भी पढ़ें-

केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को ढाई दिन के अंदर 347 रन से धूल चटाई, 9 साल बाद जीता टेस्ट, बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

IND W vs ENG W: भारत को लगा जबरदस्त झटका! डेब्यू टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी ठोकने वाली बल्लेबाज की अंगुली टूटी, मैच से बाहर