सनराइजर्स हैदराबाद का सवा 13 करोड़ का खिलाड़ी चला अमेरिका, IPL 2023 में लाएगा बेसबॉल का धूमधड़ाका

सनराइजर्स हैदराबाद का सवा 13 करोड़ का खिलाड़ी चला अमेरिका, IPL 2023 में लाएगा बेसबॉल का धूमधड़ाका

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) अब बेसबॉल में हाथ आजमाते दिखेंगे. वे इस सप्ताह के आखिरी दो दिन अमेरिका की मेजर लीग बेसबॉल (Major League Baseball) में गुजारेंगे. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और महिला क्रिकेटर इसी वॉन्ग को एमएलबी ने यूरोप के लिए अपना एम्बेसेडर बनाया है. इसके लिए ब्रूक बुधवार (1 मार्च) को अमेरिका पहुंचे. वे फ्लोरिडा में सेंट लुइस कार्डिनल्स के साथ जुड़ेंगे और ट्रेनिंग लेंगे.

एमएलबी की ओर से जारी बयान में ब्रूक ने कहा, 'मैं इस साझेदारी को लेकर काफी उत्साहित हूं और होम रन बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं जानने के लिए उत्सुक हूं कि यह क्रिकेट से कितना अलग है और दोनों में क्या समानता है. क्या होम रन से भी उतनी ही खुशी मिलती है जितनी छक्का लगाने से होती है. मुझे यह बात भी उत्साहित कर रही है कि किसी एक खेल के खिलाड़ी दूसरे खेल से कौनसी स्किल अपना सकते हैं और क्या बेसबॉल और क्रिकेट में बैटिंग एक ही तरह से हो सकती है. अमेरिका मे बेसबॉल को जानना दिलचस्प रहेगा और इसे ब्रिटेन में फैलाने में मदद की जाएगी.'

 

 

PSL में क्यों नहीं खेल रहे हैरी ब्रूक?

 

हैरी ब्रूक पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले थे. साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 दौरे के लिए भी उनका चयन होना था. लेकिन इसके बजाए आईपीएल से पहले उन्होंने आराम करने का फैसला किया. वे करीब तीन सप्ताह तक घर पर रहेंगे. फिर भारत के लिए रवाना होंगे और हैदराबाद टीम का हिस्सा बनेंगे.