PBKSvsGT: 'यह सबसे बुरा है, इससे नीचे नहीं जा सकते', गुजरात टाइटंस के 'आइसमैन' ने इन शब्दों से बढ़ाया यश दयाल का जोश

PBKSvsGT: 'यह सबसे बुरा है, इससे नीचे नहीं जा सकते', गुजरात टाइटंस के 'आइसमैन' ने इन शब्दों से बढ़ाया यश दयाल का जोश

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को नहीं खिलाया. उनकी गेंदों पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के ठोके थे. इससे गुजरात को हार झेलनी पड़ी थी. गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने बताया कि उस मुकाबले के बाद फ्रेंचाइज ने इस गेंदबाज को पूरा सपोर्ट दिया है लेकिन बेचारा महसूस नहीं होने दिया. तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. लगातार आखिरी ओवर्स में कमाल करने से तेवतिया को अब आइसमैन कहा जाने लगा है. मैच के बाद उन्होंने यश दयाल से जुड़े सवाल का जवाब दिया और बताया कि टीम कैसे इस गेंदबाज के साथ खड़ी है.

तेवतिया ने यश दयाल को क्या कहा


तेवतिया ने दयाल से कहा था, 'यह सबसे बुरा हाल है, तुम इससे नीचे नहीं जा सकते हो. वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक है. पिछले सीजन हम चैंपियन बने थे और उसने बड़ी भूमिका निभाई थी. उसने पिछले साल नई गेंद के साथ ही आखिरी ओवर्स में भी बढ़िया बॉलिंग की थी. उसने हमरे लिए क्या किया है यह एक मैच से नहीं बदल सकता है. मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी ने भी उसे बेचारगी महसूस कराई.'

तेवतिया ने आगे कहा, 'मैंने उससे कहा एक मैच बुरा गया है. यदि तुम नीचे जाना चाहते हो तब तुम ही नीचे गिरोगे इसके अलावा गुजरात टाइटंस में कोई भी तुम्हें बुरा महसूस नहीं कराएगा. अभ्यास करते रहो और जो उस दिन नहीं हुआ उसके लिए कोशिश करते रहो और अपने मौके का इंतजार करो. यह सबसे बुरा है, तुम इससे नीचे नहीं जा सकते.'

 

ये भी पढ़ें

ब्रेंडन मैक्कलम सट्टेबाजी के चक्कर में फंसे, भारतीय कंपनी के साथ रिश्तों ने मुश्किल में डाला, अब झेल रहे जांच

Mohit Sharma : रात 2 बजे नेहरा ने किया मैसेज, पिता की मौत के बाद मिला पहला मौका, 3 साल बाद किस्मत बदली तो ऐसे मनाया जश्न, देखें Video
Hardik Pandya Fined : पंजाब से जीत के बाद हार्दिक पंडया पर लगा लाखों का जुर्माना, जानें क्या बड़ी गलती कर बैठे?