IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट पर हुआ बवाल, MI फैंस बोले- संजू सैमसन के ग्लव्स लगने से गिरी बेल्स, VIDEO

IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट पर हुआ बवाल, MI फैंस बोले- संजू सैमसन के  ग्लव्स लगने से गिरी बेल्स, VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 1000वां मुकाबला और वो भी मुंबई के वानखेड़े में. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 200 से ऊपर का स्कोर बनाया. लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने अंत में ऐसा कमाल दिखाया कि टीम ने जीत हासिल कर ली.  टिम डेविड ने जेसन होल्डर की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ पूरा मैच ही पलट दिया. मुंबई ने इस मैच पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. लेकिन इन सबके बीच अब रोहित शर्मा के विकेट पर खूब चर्चा हो रही है. 30 अप्रैल को रोहित अपना जन्मदिन मना रहे थे लेकिन संदीप शर्मा ने उन्हें सस्ते में ही पवेलियन भेज दिया.

 

संजू सैमसन पर लग रहे हैं आरोप


सोशल मीडिया पर अब मुंबई इंडियंस के फैंस ने संजू सैमसन को टारगेट करना शुरू कर दिया. दरअसल संजू विकेटकीपिंग कर रहे थे और इस दौरान ही रोहित धीमी गेंद पर पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि अब फैंस ये आरोप लगा रहे हैं कि रिप्ले को अच्छे से चेक नहीं किया गया क्योंकि संजू के ग्लव्स यहां विकेट पर लगते दिख रहे हैं. और गेंद से पहले उनके ग्लव्स विकेट पर जा लगे जिससे रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा.

 

 

 

बता दें कि विकेट गिरने के बाद रोहित भी हैरान रह गए. इसके बाद किसी ने भी रिव्यू नहीं लिया और मुंबई ने शुरुआत में ही अपना अहम विकेट गंवा दिया. फैंस अब संजू सैमसन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और अंपायर पर भी आरोप लगा रहे हैं कि, उन्हें ये चेक करना चाहिए था. इसके अलावा उन्हें संजू से इस तरह की उम्मीद नहीं थी.

 

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए टिम डेविड ने 20वें ओवर की तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल की 124 रन की पारी बेकार गई. वहीं, मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 55 रन बनाए. उनके अलावा टिम डेविड ने 45 और कैमरून ग्रीन ने 44 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023, Orange & Purple Cap : कोहली के साथी को पछाड़ यशस्वी ने ऑरेंज कप पर जमाया कब्जा तो जानें किसके सिर है पर्पल कैप?

शतक ठोकने के बावजूद भी यशस्वी से क्यों खुश नहीं दिखे संजू सैमसन, MI के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान