अफगानिस्तान के खिलाफ धुला मैच तो क्या WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड का पहुंचना हो जाएगा मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण

अफगानिस्तान के खिलाफ धुला मैच तो क्या WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड का पहुंचना हो जाएगा मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण
प्रैक्टिस सेशन के दौरान न्यूजीलैंड की टीम

Highlights:

अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड का मुकाबला धुल सकता हैअगर मैच धुला तो भी न्यूजीलैंड को कोई दिक्कत नहीं होगी

न्यूजीलैंड की टीम को एशिया में कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं. ये सभी मैच अगले दो महीनों के भीतर खेले जाने हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच अब तक नहीं हो पाया है क्योंकि भारत के ग्रेटर नोएडा स्टेडियम का बारिश के चलते बुरा हाल है. तीन दिन बीत चुके हैं और अब तक टेस्ट मैच की शुरुआत नहीं हो पाई है. इस बीच कहा जा रहा है कि चौथे और पांचवें दिन का भी खेल मुश्किल है और ये मैच अब रद्द हो सकता है.

 

पहले दो दिन मैच न होने के चलते स्टेडियम की पूरी तरह पोल खुल गई. ग्राउंड स्टाफ ने पूरी कोशिश की लेकिन वो आउटफील्ड को सूखा नहीं पाए. तीसरे दिन भी बारिश के चलते मैच सही समय पर शुरू नहीं हो पाया और अंत में इसे रद्द कर दिया गया. मैदान को लेकर कहा जा रहा है कि खराब ड्रेनेज सिस्टम के चलते मैच नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अगर ऑफिशियल तौर पर मैच धुलता है तो क्या न्यूजीलैंड के लिए WTC के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. चलिए जानते हैं सबकुछ.

 

WTC फाइनल में पहुंच पाएगा न्यूजीलैंड?


अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगर मैच धुलता है तो ये मैच ड्रॉ पर खत्म होगा. ऐसे में टिम साउदी की टीम को क्विलिफिकेशन के लिए कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये मैच WTC 2023-25 साइकिल का हिस्सा नहीं है. वहीं अफगानिस्तान की टीम भी ग्लोबल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. फिलहाल ये टूर्नामेंट टॉप 9 टीमों के बीच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के साथ आयरलैंड और जिम्बाब्वे वो तीन टीमें हैं जिन्हें अब तक WTC में शामिल नहीं किया गया है.

 

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल करेंट साइकिल में भारत और ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. टीम के 50 पाइंट प्रतिशत हैं. टीम ने अब तक तीन सीरीज खेली है जिसमें उन्हें तीन टेस्ट में जीत और तीन में हार मिली है. टीम को इसके बाद अंत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को कम से कम अपने बचे 8 मैचों में 6 और मैच जीतने होंगे.
 

ये भी पढ़ें :- 

'पाकिस्तान को हम फिर से हराएंगे', अमेरिका के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ही बाबर आजम की टीम को चेताया, दिया ये बेबाक बयान

AFG vs NZ Test: ग्रेटर नोएडा के लिए अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मुश्किल, ICC लगाएगा बैन! जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट से होगा फैसला
माइकल वॉन ने इंग्लैंड पर जड़ा टेस्ट क्रिकेट की बेकद्री का आरोप, डांट लगाकर बोले- इंडिया के सामने ऐसे खेलोगे तो…