T20 WC 2024 के बीच ऋषभ पंत ने अपने यूट्यूब चैनल को लेकर किया बड़ा ऐलान, बताया कहां खर्च करेंगे कमाई के पैसे

T20 WC 2024 के बीच ऋषभ पंत ने अपने यूट्यूब चैनल को लेकर किया बड़ा ऐलान, बताया कहां खर्च करेंगे कमाई के पैसे
बच्चों के साथ ऋषभ पंत

Story Highlights:

Pant Youtube: ऋषभ पंत को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन मिला हैPant Youtube: पंत ने कहा है कि वो अपनी यूट्यूब कमाई से लोगों की मदद करेंगे

Pant Youtube: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में लगी चोट से उबरने के बाद क्रिकेट के मैदान पर सफलतापूर्वक वापसी की है. पंत ने आईपीएल 2024 के साथ मैदान पर वापसी की, जहां वे दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और फिर उन्हें मौजूदा टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया. इस साल मई में, पंत ने अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और एक महीने से भी कम समय में विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 1,19,000 सब्सक्राइबर जोड़ लिए हैं.

पैसे से मदद करेंगे पंत


इस उपलब्धि को हासिल करने पर उन्हें प्लेटफ़ॉर्म से 'सिल्वर क्रिएटर अवार्ड' मिला. ऐसे में इस अवॉर्ड को पाते ही पंत ने बड़ा ऐलान कर दिया है. पंत ने बता दिया है कि यूट्यूब से कमाई को वो कहां खर्च करेंगे. उन्होंने YouTube से अपनी सारी कमाई के साथ-साथ व्यक्तिगत योगदान को 'अच्छे काम के लिए' दान करने की घोषणा की है. पंत ने लिखा, "यह सिल्वर प्ले बटन हम सभी का है. 100K और गिनती जारी है! इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए, मैं YouTube से अपनी सारी कमाई और अपने व्यक्तिगत योगदान को अच्छे काम के लिए दान करने का संकल्प लेता हूं. आइए इस प्लेटफ़ॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करें और बदलाव लाएं.

लगातार रन बना रहे हैं पंत


पंत ने इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच में अर्धशतक के साथ अपने विश्व कप की शुरुआत की और फिर आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इसके बाद पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 गेंदों पर 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर की भूमिका निभाई. पाकिस्तान को 6 रन से हराने में पंत का अहम योगदान था. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत ने जीत की हैट्रिक पूरी की और सुपर आठ राउंड के लिए क्वालीफाई किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के बाहर होने पर शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद का बचाव करते हुए बाबर आजम को जमकर सुनाया, बताई अंदर की बात
Pakistan Out: एक 601 दुबई के लिए...पाकिस्तान हुआ बाहर तो वसीम अकरम गुस्से से हुए लाल, टीम का अगला प्लान बता उड़ाया मजाक

'2 मिनट दो, सिर पर मत चढ़ो', बाबर आजम ने बीच सड़क खोया आपा, पाकिस्‍तान के T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद कप्‍तान का वायरल Video