भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ हो गया. पॉचेफ्स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले के आखिरी दिन मेजबान टीम ने दो विकेट पर 152 रन बनाए और इसके साथ मैच खत्म हो गया. उसने पहली पारी में 319 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने अपनी बारी में प्रदोष रंजन पॉल के शतक और सरफराज खान व शार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों से 417 रन का स्कोर बनाया था. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए दूसरी पारी में जीन डुप्लेसी और यासिन वली ने अर्धशतक लगाए. वली ने नाबाद 72 तो डुप्लेसी ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से केवल तुषार देशपांडे और सौरभ कुमार ही विकेट ले सके. डुप्लेसी ने पहली पारी में शतक लगाया.
साउथ अफ्रीका ए दूसरी पारी में एक समय संकट में था. उसने 48 रन पर कैमरन डीन शेकलटन और रुबिन हरमन के विकेट गंवा दिए. लेकिन वली और डुप्लेसी ने 104 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को पीछे धकेल दिया. वली की पारी में आठ चौके शामिल रहे तो डुप्लेसी ने पांच चौके लगाए. दोनों को भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई समस्या नहीं हुई. पहली पारी में हैट्रिक समेत पांच विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने आठ ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. शार्दुल ने सात ओवर किए और 15 रन खर्चे. उन्हें भी विकेट नहीं मिला.
भारत की पारी में क्या हुआ
ये भी पढ़ें
जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा
IND vs SA: भारत के लिए राहत की खबर, साउथ अफ्रीकी टीम से बाहर हुए धाकड़ खिलाड़ी, जानिए क्यों