भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) को दूसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे. जायसवाल ने 68 रन ठोके. जबकि दुबे ने नाबाद 63 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. जायसवाल ने 34 गेंद पर 68 रन ठोके. इसमें उन्होंने 6 छक्के भी लगाए. जबकि दुबे ने 32 गेंद पर 63 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 छक्के लगाए. जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर अहम बयान दे दिया.
दुबे- जायसवाल की तारीफ
पोस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे और जायसवाल को लेकर कहा कि दोनों के लिए पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं. जायसवाल अब टेस्ट क्रिकेट और यहां तक की टी20 क्रिकेट भी खेल रहे हैं. उन्होंने ये दिखाया है कि वो क्या कर सकते हैं. उनके पास टैलेंट और रेंज ऑफ शॉट्स हैं. दुबे लंबे हैं और काफी पावरफुल हैं. वो स्पिनर्स को टारगेट कर सकते हैं. वही उनका काम है और उन्होंने पिछली दो पारियों में ये साबित भी कर दिया है.
फिर फ्लॉप हुए रोहित शर्मा
बता दें रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से फेल हो गए. लेकिन इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा अब पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 में 150 मुकाबले खेल लिए हैं. रोहित ने इस सफर को लेकर कहा कि मुझे काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है. मेरे लिए ये लंबा सफर है जिसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी. ऐसे में मैंने जो भी पल यहां बिताए हैं मेरे लिए वो सभी स्पेशल हैं.
रोहित ने आगे बताया कि टीम को सबकुछ पता है कि आगे क्या करना है और कैसे खेलना है. मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं. रोहित ने आगे कहा कि ये बिल्कुल साफ है कि हम क्या करना चाहते हैं. सभी तक मैसेज पहुंच चुका है. यहां जब आप बात करते हो और मैदान पर जब आप प्रदर्शन करते हो तो वो बात अलग होती है. पिछले दो मैचों में हमने कई सारे बॉक्स टिक किए हैं.
ये भी पढ़ें :-