IND vs AFG: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 की शुरुआत करने जा रही है. भारत का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ है. इस मैच में अफगान कप्तान राशिद खान को भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द माना जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि राशिद की गेंदबाजी में अब पहली वाली बात नहीं रही. चोट से वापसी के बाद राशिद की लय गायब हो गई है. साथ ही इरफान ने उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में भी बताया जिनपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी.
राशिद से डरने की जरूरत नहीं
टीम इंडिया के खिलाफ सुपर-8 में अफगानिस्तान की कमान राशिद खान के हाथों में होगी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पहले 4 मैचों में 6 विकेट निकाले हैं. उन्हें पापुआ न्यू गिनी और वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला. टीम इंडिया के खिलाफ राशिद ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. राशिद को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बैक इंजरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की. वह आईपीएल 2024 में भी 10 विकेट ही निकाल पाए थे. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में इरफान ने कहा,
बता दें कि सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें अबतक 8 बार भिड़ चुकी हैं. इन 8 मैचों में भारतीय टीम ने 7 बार जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. अफगानिस्तान को अभी भी अपने पहले जीत की तलाश हैं. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 3 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. जहां पर हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली 5 मैच में कुल 201 रन जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...