भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 में 20 जून को टक्कर होनी है. लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने वो प्लान बता दिया है जिसके तहत विराट कोहली को वो आउट करेंगे. राशिद खान जानते हैं कि विराट कोहली कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम विराट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.राशिद ने मैच से पहले कहा कि विराट कोहली को गेंद डालना काफी मुश्किल है. वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. और हमेशा गैप ढूंढ रन बनाते हैं और आप पर दबाव बनाते हैं.
राशिद के पास है विराट को आउट करने का प्लान
बता दें कि विराट कोहली अब तक टी20 वर्ल्ड कप में फेल रहे हैं. ऐसे में कोहली पर काफी ज्यादा दबाव है और राशिद खान इसी का फायदा उठाना चाहते हैं. राशिद ने विराट कोहली को लेकर कहा कि हमारे पास अपने खुद के प्लान हैं और हम उसका इस्तेमाल करेंगे. हम कोशिश करेंगे कि वो हमें अटैक करें. राशिद ने आगे बताया कि आप अगर उनको गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको लाइन लेंथ सही रखनी होगी. बड़े बल्लेबाजों के सामने अक्सर ऐसी ही गेंदबाजी करनी होती है नहीं तो आप पर दबाव आ जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया को 20 को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इसके बाद टीम 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और फिर टीम इंडिया को सबसे बड़ा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. इसमें से सिर्फ दो टीमें ही आगे जाएंगी.
ये भी पढ़ें:
IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO