IND vs AFG: बुमराह-टीम इंडिया को मौज करा देगी बारबाडोस की पिच! इस वजह से अफ़गान बल्लेबाजों पर बरसने वाली है आफत
Advertisement
Advertisement
IND vs AFG: बारबाडोस में 61 में से 40 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए
IND vs AFG: 27 विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के नाम
भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा. ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में दोनों टीमें भिड़ेगी. बारबाडोस के इस मैदान का विकेट स्पिनर्स के अनुकूल बताया जा रहा है, जिसे अफगानिस्तान के लिए एडवांटेज माना जा रहा है, मगर बारबाडोस की पिच पर पिछले कुछ सालों में खेले गए मुकाबलों को देखें तो लगता है कि अफगान बल्लेबाजों पर आफत बरसने वाली है. बारबाडोस की पिच अफगानिस्तान नहीं बल्कि भारतीय टीम की मौज कराने वाली है. इस वर्ल्ड कप में यहां पर कुल 61 विकेट गिरे हैं, जिसमें से 40 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए है. यानी एक बार फिर तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिल सकता है.
बारबाडोस की पिच की बात करें तो यहां 2023 से पहले बैटिंग का एवरेज स्कोर 7 विकेट पर 172 रन का रहा. जबकि ओवरऑल यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 7 विकेट पर 161 रन रहा. वहीं पहली पारी का विनिंग टोटल का औसत 6 विकेट पर 172 रन का रहा. साल 2021 से ये पिछले साल थोड़ी गिरावट के बावजूद 6 विकेट पर 189 रन हुआ, जहां औसत जीत का कुल स्कोर नौ रन से कम हो गया था. इस वर्ल्ड कप में इस मैदान पर जो पिछला मैच खेला गया था, उसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 201 रन बनाए थे.
27 नंबर देख टीम इंडिया खुश
टीम इंडिया का बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत है. टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज हैं. वहीं शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या भी फॉर्म में आने के बाद विस्फोटक हो जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इन नंबर्स से कोई खास तो फर्क नहीं पड़ने वाला, मगर टीम इंडिया को जो बात खुश कर सकती है, वो ये है कि वर्ल्ड कप में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने यहां पर 61 में से 27 विकेट लिए है. जो जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया को मौज करा सकती है. वहीं स्पिनरों में लेग स्पिनर सबसे सफल रहे. बुमराह किसी भी परिस्थिति में प्रभावी हो सकता है. यानी बारबाडोस में अफगान बल्लेबाजों पर बुमराह का कहर टूट सकता है.
यहां टॉस का खेल के नतीजे पर कोई प्रभाव नहीं है. हालांकि अधिकांश टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. इस वर्ल्ड कप में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो तीन मैचों में उन्होंने कुल पांच विकेट लिए. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने छह रन पर दो विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन पर तीन विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...
Advertisement