टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सुपर 8 मैच खेलेगी. दोनों टीमें गुरुवार को बारबाडोस में आमने सामने होगी. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय है. टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था. इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका पर जीत दर्ज की थी. ग्रुप स्टेज में कनाडा के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मैच बारिश के कारण धुल गया था. ग्रुप ए में टॉप पर रहते टीम इंडिया ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई किया. भारतीय टीम ऑस्ट्र्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के ग्रुप एक में है.
सुपर 8 में रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं. यशस्वी अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा में से किसी को रिप्लेस कर सकते हैं. रवींद्र जडेजा फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि शिवम दुबे भी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, मगर उनके खेलने की संभावना काफी अधिक है, क्योंकि अफगान स्पिनर्स के लिए वो काफी शानदार हैं.
IND vs AFG मैच की Live Streaming
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच T20 World Cup 2024 का सुपर 8 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच T20 World Cup 2024 का सुपर 8 मैच 20 जून को रात आठ बजे से शुरू होगा.
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस ऐप पर होगी?
भारत vs अफगानिस्तान (IND vs AFG) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी हॉट स्टार एप (Disney+ Hotstar, Free Online Streaming) पर होगी.
ये भी पढ़ें :-