पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कप्तान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन अब पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है. ऐसे में बाबर आजम को इन रनों को और आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिलेगा. हालांकि टीम इंडिया के दो बल्लेबाज ऐसे हैं जो बाबर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. हम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात कर रहे हैं.
रोहित- विराट तोड़ेंगे बाबर का रिकॉर्ड
बाबर आजम ने टी20 मैचों में लगातार रन बनाए हैं. बाबर आजम ने 116 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 4145 रन बनाए हैं. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान का रिकॉर्ड अब खतरे में हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी 4042 रन हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 154 और विराट कोहली ने 120 मैचों में ये कमाल किया है. ऐसे में दोनों को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 104 रन की और जरूरत है.
बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फ्लॉप साबित हुए हैं.बाबर ने 101.67 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 122 रन ही बनाए. वहीं कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. विराट कोहली ने पिछले तीन मैचों में 1, 4 और 0 बनाए हैं. कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं. भारतीय टीम भले ही सुपर 8 में पहुंच गई है लेकिन टीम के ओपनर्स टीम को अच्छी शुरुआत और खुद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. टीम मैनेजमेंट इस बात से चिंतित है क्योंकि आगे बड़े मुकाबले हैं और अगर इन बल्लेबाजों की फॉर्म ऐसी ही चलती रही तो टीम इंडिया का सेमीफाइनल- फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO