IND vs AUS : भारतीय टीम ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर किया ढेर, फिर बल्लेबाजों ने बोला जवाबी हमला
Advertisement
Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला ए टीम के बीच मुकाबला
भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन किया कमाल
कप्तान मिन्नू मानी और प्रिया मिश्रा की खौफनाक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अपने घुटने टेक दिए. भारतीय ए महिला टीम ने गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे एकमात्र अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन जवाबी हमला किया और दिन का खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए. श्वेता सहरावत 40 रन और तेजल 31 रन पर नाबाद हैं.
पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने शुरुआत अच्छी की, मगर इसके बाद मिन्नू और प्रिया का कहर बरपा और दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खेमे में तबाही मचा दी. मिन्नू ने 21 ओवर में 58 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि प्रिया ने 20.5 ओवर में 58 रन पर चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एमा डि और जॉर्जिया वोल के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई थी. जिसे प्रिया ने एमा को बोल्ड करके तोड़ा. इसके बाद तो पूरी टीम की लय ही बिगड़ गई.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 71 रन जॉर्जिया ने बनाए. उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज ग्रेस पार्संस ने 55 गेंदों में 35 रन बनाए. मिन्नू और प्रिया के अलावा मन्नत कश्यप ने 11 ओवर में 35 रन पर एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ढेर करने के बाद उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मेजबान के मुकाबले काफी खराब हुई थी.
श्वेता और तेजल के बीच बड़ी पार्टनरशिप
भारत को पहला झटका महज 13 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया के रूप में लगा. प्रिया 7 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद शुभा सतीश भी 22 रन बनाकर आउट हो गईं. 47 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद सलामी बल्लेबाज श्वेता को तेजल का साथ मिला और दोनों दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर टिकी रहीं. दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया और भारत ने पहले दिन दो विकेट पर 100 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
On This Day : टीम इंडिया का क्लीन स्वीप, अंग्रेजों ने 4-0 से टेस्ट सीरीज जीत मचाया तहलका
Advertisement