IND vs AUS: वनडे में कौन किसपर है भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ा, इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन

IND vs AUS: वनडे में कौन किसपर है भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ा, इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन

Story Highlights:

भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से सीरीज की शुरुआतहेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे हैदोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज है

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में धांसू जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की अब अगली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों टीमें खुद की तैयारी के लिए ये सीरीज खेल रही है. मोहाली में पहला मैच होना है जो पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों को वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल दूसरी बार वनडे सीरीज खेली जा रही है. मार्च में आईपीएल से पहले दोनों टीमों ने एक दूसरे को टक्कर दी थी जहां ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा किया था. ऐसे में इस बार टीम इंडिया इसका बदला जरूर लेना चाहेगी. सीरीज के बाद दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ वर्ल्ड कप में भी टकराना है. दोनों के बीच चेन्नई में 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा.

लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि वनडे सीरीज में कौन किसपर भारी है और किस बल्लेबाज- गेंदबाज ने सबसे ज्यादा रन और विकेट लिए हैं.

 

पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India ODI Squad) :- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India ODI Squad) :-    रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शमी और सिराज.

 

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड :- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, शॉन एबट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट.

 

भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल (India vs Australia ODI Series Schedule) :-

 

पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे-24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे - 27 सितंबर, राजकोट 
(सभी मैच डे-नाइट, दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे)
 

ये भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, चोट के चलते नॉर्किया-मगाला टूर्नामेंट से बाहर, टीम का हुआ ऐलान

अश्विन की फील्डिंग के चलते वो वनडे क्रिकेट से बाहर थे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- अब सिर्फ इसलिए मिला मौका