टीम इंडिया ने लंबे ब्रेक के बाद अपने होम सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ही टीम इंडिया का घरेलू सीजन भी शुरू हो जाएगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 19 से 23 सितंबर के बीच बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट और 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में शुरू हुए प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम चेन्नई में इकट्ठा हुई.
बांग्लादेश सीरीज में भारतीय टीम के लिए कई नई चीजें होंगी. राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करने के बाद हेड कोच गंभीर का ये पहला रेड-बॉल असाइनमेंट होगा. उनका कार्यकाल पिछले महीने श्रीलंका दौरे से शुरू हुआ था, जहां भारत ने मेजबान टीम को टी20 में 3-0 से हराया था, लेकिन वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी थी. वहीं साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल का भी भारत के लिए ये डेब्यू होगा. टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच मॉर्केल इस सीरीज से टीम इंडिया के साथ अपनी नई पारी का आगाज करेंगे. वो टीम से जुड़ गए हैं. बीसीसीआई ने इस खास प्रैक्टिस सेशन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.
गंभीर और रोहित ने किया एड्रेस
गंभीर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत से पहले टीम को एड्रेस किया. दो सहायक कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट भी इस दौरान गंभीर के साथ थे. यह पहली बार है जब किसी टीम इंडिया के हेड कोच ने दो सहायक कोचों का चयन किया है. गंभीर के कोचिंग स्टाफ में फिलहाल कोई बल्लेबाजी कोच नहीं है. ऐसे में खुद गंभीर, नायर और टेन डोशेट के बीच ये जिम्मेदारी शेयर की जा सकती है.
गंभीर की पहली पसंद थे मॉर्केल
मॉर्केल बॉलिंग डिपार्टमेंट संभालेंगे. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने पारस म्हाम्ब्रे को रिप्लेस किया है.आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स में साथ काम करने के बाद वो गेंदबाजी कोच के रूप में गंभीर की पहली पसंद थे. बीसीसीआई ने बीते दिनों बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया था. यश दयाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया. वहीं लंबे समय बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत की भी वापसी हुई. कोहली भारत के लिए पिछला टेस्ट दिसंबर- जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले थे. वो निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं पंत दिसंबर 2022 के बाद पहली बार टेस्ट में वापसी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर ने काला चश्मा पहन खेली सात गेंदे, फिर 0 पर हुए आउट तो उड़ी कप्तान की जमकर खिल्ली