टीम इंडिया के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं. रहाणे की टीम ईरानी कप में लखनऊ में रेस्ट ऑफ इंडिया से मुकाबला खेलेगी. इस दौरान सर्जरी के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने वाले शार्दुल ठाकुर की भी वापसी होगी. ईरानी कप में टीम इंडिया के कई टॉप खिलाड़ी खेलेंगे जिसमें श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान का नाम शामिल है.
ईरानी कप में खेल सकते हैं सरफराज
हालांकि सरफराज खान ईरानी कप का हिस्सा बनेंगे या नहीं फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है. क्योंकि सरफराज फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज में टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट की शुरुआत 278 सितंबर से होगी और अगर सरफराज इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनते हैं तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यहां बैटर के लिए बोर्ड से गुजारिश कर सकता है जिससे वो ईरानी कप में खेल पाएं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि सरफराज टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वहीं ध्रुव जुरेल कीपर और बल्लेबाज हैं. अक्षर पटेल ऑलराउंडर हैं. ऐसे में अगर कनकशन सब्स्टीट्यूट की जरूरत पड़ी तो दिक्कत हो सकती है. लेकिन हां 1 अक्टूबर से ईरानी कप की शुरुआत हो रही है. ऐसे में कानपुर से लखनऊ के लिए 30 सितंबर को भी ट्रैवल करना कोई मुश्किल नहीं है.
इसके अलावा श्रेयस अय्यर जिनके लिए दलीप ट्रॉफी ज्यादा खास नहीं रही. ऐसे में उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें ईरानी कप के साथ एक और मौका दे रहे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे दोनों ही टी20 टीम का हिस्सा बनेंगे. ऐसे में दोनों ही ईरानी कप नहीं खेलेंगे. टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल. राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
ये भी पढ़ें
माइकल वॉन ने विराट कोहली को IPL नहीं जीत पाने पर मारा ताना, कहा- रोहित-धोनी को लूंगा और उसे...