रोहित शर्मा की टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी करीब है. बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगा में बाजी मारकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को एंटीगा में वर्ल्ड कप का सुपर 8 मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारत के विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव हो सकता है. इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है और इस बदलाव की चर्चा संजू सैमसन की खास प्रैक्टिस के बाद और ज्यादा होने लगी.
दरअसल गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम उसी दिन एंटीगा पहुंची थी. जिसके बाद एंटीगा में ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा नजर आए. उनके साथ ऑप्शनल प्रैक्टिस में संजू सैमसन ने भी खूब पसीना बहाया. रोहित और कोहली रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. जडेजा भी बल्ले से चल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में बड़े मैचों से पहले तीनों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है. उन्होंने ऑप्शनल प्रैक्टिस में अपनी गलतियों पर किया.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) : रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें :-