IND vs BAN, Team India Predicted Playing XI : अफगानिस्तान के सामने जीत दर्ज करने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 22 जून को बांग्लादेश का सामना करेगी. बारबडोस में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम अब एंटिगा के मैदान में पड़ोसी मुल्क का सामना करेगी. लेकिन इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम से आईपीएल 2024 महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच विनर का रोल अदा करने वाले शिवम दुबे को आब बाहर कर सकते हैं. जिसकी वजह सीएसके के ही पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भी बताई.
शिवम दुबे रहे फ्लॉप
दरअसल, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे को मिडिल आर्डर में धमाके के लिए अभी तक बनाए रखा. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले शिवम दुबे वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं.
शिवम दुबे पर मुरली विजय ने क्या कहा ?
शिवम दुबे अभी तक चार मैचों में भारत के लिए 0, 3, 31 और 10 रन की ही पारियां खेल सके हैं. उनको लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
आईपीएल एक अलग तरह का खेल है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से अलग है. मेरे हिसाब से दुबे फॉर्म में नहीं है और संघर्ष कर रहा है...उसके पैर जमीन पर ही जमे हुए हैं क्योंकि उसके पास आगे बढ़ने का समय नहीं है. आगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें उन्हें एक्स्पोज कर देंगी.
शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
वहीं शिवम दुबे को रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हैं तो उनकी जगह मिडिल आर्डर में संजू सैमसन को शामिल कर सकते हैं. जबकि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल टीम में बने रहेंगे. यही कारण है कि माना जा रह है बांग्लादेश के सामने रोहित शर्मा अब दुबे की जगह संजू को मौका दे सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) : रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें :-