भारत और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में वॉर्म अप मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. इस वॉर्म अप मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन यहां सबसे अहम खबर यही है कि विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. विराट कोहली प्लेइंग 11 से बाहर हैं. हालांकि प्लेइंग 11 का कोई ऐलान नहीं किया गया. क्योंकि इस मैच में हर खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में 11 साल का सूखा खत्म कर पाएगी.
ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ और फिर 9 जून को टीम को सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
वहीं नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते. हम कंडीशन एडजस्ट करना चाहते हैं. मैं देखना चाहता हूं कि गेंदबाज कैसा करते हैं. अब तक लड़कों को काफी ज्यादा मजा आया है. हम 13 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. तस्कीन और मुस्तफिजुर नहीं खेल रहे हैं.
दोनों टीमें:
भारत (बल्लेबाजी 11, फील्डिंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
बांग्लादेश (बल्लेबाजी 11, फील्डिंग 11): लिटन दास, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली (विकेट कीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम
ये भी पढ़ें: