T20 World Cup 2024, IND vs CAN : भारत-कनाडा के बीच 5-5 ओवर का हो सकता है मैच,जानिए क्या है कटऑफ टाइम ?

T20 World Cup 2024, IND vs CAN : भारत-कनाडा के बीच 5-5 ओवर का हो सकता है मैच,जानिए क्या है कटऑफ टाइम ?
T20 World Cup 2024 में फ्लोरिडा का मैदान

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs CAN : भारत और कनाडा के बीच मैच में देरी

T20 World Cup 2024, IND vs CAN : फ्लोरिडा के मैदान की आउटफील्ड बनी समस्या

T20 World Cup 2024, IND vs CAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका और आयरलैंड का मैच फ्लोरिडा में रद्द होने के बाद अब भारत और कनाडा के बीच मैच में भी संकट जारी है. फ्लोरिडा के मैदान में काले बादल छाए हैं लेकिन अभी तक बारिश नहीं आई है. हालांकि इसके बाद भी मैच भारतीय समयानुसार रात को आठ बजे तक नहीं शुरू हो सका और टॉस में देरी जारी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या है कटऑफ टाइम जब भारत और कनाडा के बीच मिनिमम पांच-पांच ओवर का मैच हो सकता है.

मैदान की आउटफील्ड बनी संकट 


दरअसल, भारत और कनाडा के मैच में अभी तक बारिश नहीं आई है. मगर फ्लोरिडा के मैदान की आउटफील्ड बीते दिन अमेरिका और आयरलैंड के बीच रद्द होने वाले मैच से लेकर अभी तक पूरी तरह से सूख नहीं सकी है. मैदान में कई सारे एयर ड्रायर लगाए गए हैं, जो आउटफील्ड को सुखा रहे हैं और इसके अलावा ग्राउंड स्टाफ भी मैच को कराने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है.


किस स्थिति में होगा पांच-पांच ओवर का मैच?


वहीं भारत और कनाडा के बीच मैच में देरी होने से समय-समय पर अंपायर का निरीक्षण जारी है. लेकिन इसका कटऑफ टाइम यानि अंतिम समय करीब एक बजकर 10 मिनट के आस-पास माना जा रहा है. क्योंकि इसी मैदान पर अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच का कटऑफ टाइम रात के 11 बजकर 46 मिनट था लेकिन भारत के मैच के लिए अतिरिक्त 90 मिनट की व्यवस्था की गई है. इस लिहाज से अगर भारतीय समयानुसार रात के एक बजे तक मैदान पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो फिर उस स्थिति में कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच हो सकता है. जबकि अगर अंतिम समय तक फिर से बारिश आई और स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो ये मैच भी बारिश के चलते रद्द हो सकता है. 

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान की दुर्दशा के बाद बाबर आजम को लगा करारा झटका, उनकी कप्तानी पर PCB ने लिया कड़ा एक्शन, रिपोर्ट से सच आया सामने

T20 World Cup 2024 से पाकिस्तान की टीम बाहर मगर इसके बावजूद सुपर-8 में खेलेंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानिए क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के बाहर होने पर शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद का बचाव करते हुए बाबर आजम को जमकर सुनाया, बताई अंदर की बात