IND vs CAN: विराट कोहली या रोहित शर्मा, जानें हरभजन सिंह ने खराब फॉर्म को लेकर किसका किया समर्थन

IND vs CAN: विराट कोहली या रोहित शर्मा, जानें हरभजन सिंह ने खराब फॉर्म को लेकर किसका किया समर्थन
ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरते रोहित और विराट

Story Highlights:

IND vs CAN: हरभजन सिंह ने विराट कोहली का सपोर्ट किया हैIND vs CAN: भज्जी ने कहा कि अमेरिका की पिच पर आप किसी को जज नहीं कर सकते

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 2024 टी20 विश्व कप में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क जैसी परिस्थितियों में किसी खिलाड़ी को जज नहीं किया जा सकता. नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने अब तक गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों को काफी मदद की है, जिसमें कनाडा का 137/7 स्कोर इस मैदान पर आठ मैचों में सर्वोच्च स्कोर रहा है.

भारत शनिवार, 15 जून को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में कनाडा से भिड़ेगा. कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से 700 से अधिक रन बनाकर टी20 विश्व कप में आए थे. हालांकि भारत पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन वे चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज मैदान पर कुछ समय बिताएं. क्योंकि अब तक विराट कोहली बल्ले से तो फेल रहे ही हैं. साथ में टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी फेल रहे हैं.

अमेरिका की पिच पर किसी के लिए भी रन बनाना मुश्किल है: भज्जी

 

भज्जी ने आगे कहा कि "विराट कोहली ने वहां रन नहीं बनाए क्योंकि परिस्थितियां वैसी ही थीं. आप उन परिस्थितियों में किसी खिलाड़ी का आकलन नहीं कर सकते. वह अब फ्लोरिडा आ चुका है, यहां उसका आत्मविश्वास ऊंचा होगा. जैसा कि नवजोत सिद्धू ने भी कहा, सभी बल्लेबाज उस पिच पर आउट होने के बाद प्रसाद चढ़ाते होंगे. बता दें कि कोहली ने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक और चार रन बनाए, इससे पहले वे अमेरिका के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. इसपर भज्जी ने कहा कि "यहां विराट कोहली से निश्चित रूप से रन की उम्मीद की जाती है. इसके साथ ही, हमें लगातार साझेदारी देखने की जरूरत है जो हमें पहले छह ओवरों में नहीं मिल पाई. फिर आपका मध्य क्रम सेट हो जाता है. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें:

T20 Blast: पिता ने दर्शकों के बीच पकड़ा कैच तो बेटी ने घर पर मिला दिया फोन, मां को सुनाई कहानी, देखिए दिल खुश करने वाला Video

T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान टीम की फजीहत का पर्दा फाश, बाबर-शाहीन के अलावा भी खिलाड़ियों में गुटबाजी, अब हुआ बड़ा खुलासा

T20 WC 2024: IND vs CAN मैच में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, खास दोहरे शतक पर हिटमैन की नज