India vs England, 2nd Test: रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का वो बेमिसाल रिकॉर्ड, जिसे हर भारतीय क्रिकेटर अपने नाम करना चाहता है

India vs England, 2nd Test: रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का वो बेमिसाल रिकॉर्ड, जिसे हर भारतीय क्रिकेटर अपने नाम करना चाहता है
विशाखापतनम टेस्‍ट के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit sharma break ms dhoni reocrds: रोहित शर्मा ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया

Ind vs Eng, 2nd test: भारत ने इंग्‍लैंड को 106 रन से हराया

Rohit sharma, India vs England, 2nd test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने विशाखापतनम में इंग्‍लैंड को 106 रन से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. विशाखापतनम में अंग्रेजों को खदेड़ते ही रोहित ने इतिहास रच दिया. उन्‍होंने पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के उस बेमिसाल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसे हर भारतीय क्रिकेटर अपने नाम करना चाहता है. 


विशाखापतनम की जीत रोहित शर्मा की कप्‍तानी में खेले गए 13 टेस्‍ट मैचों में भारत को मिली 7वीं जीत है. उन्‍होंने इसी के साथ इतिहास रच दिया. रोहित इंग्‍लैंड को उसके बैजबॉल युग में कोई टेस्‍ट मैच हराने वाले पहले एशियाई कप्‍तान बन चुके हैं. रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है. 

 

धोनी से आगे निकले रोहित

रोहित के नाम अब धोनी से भी ज्‍यादा इंटनेशनल टेस्‍ट मैच जीत हो गई है. धोनी टीम इंडिया की 295 जीत का हिस्‍सा रहे. वहीं विशाखापतनम जीत ने रोहित को धोनी से एक‍ जीत आगे कर दिया है. ये रोहित की 296वीं जीत रही. दूसरे मैच की बात करें तो भारत ने इंग्‍लैंड को 399 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम आखिरी पारी में 292 रन पर ऑलआउट हो गई. 

 

बुमराह और जायसवाल जीत के हीरो

जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्‍ट में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्‍होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए. भारत की इस शानदार जीत के हीरो यशस्‍वी जायसवाल भी रहे, जिन्‍होंने डबल सेंचुरी लगाई. हालांकि दूसरे टेस्‍ट  में रोहित का बल्‍ला नहीं चल पाया. पहली पारी में उन्‍होंने 14 रन बनाए तो दूसरी पारी में वो महज 13 रन ही बना पाए.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे IND vs ENG तीसरा टेस्ट! जानिए क्या है वजह

IND vs ENG: बेन स्टोक्स 106 रन की हार के बाद गरजे- हमें पूरा भरोसा था कि हम लक्ष्य पा लेंगे, हमने भारत को दबाव में ला दिया, लेकिन फिर...

IND vs ENG: एमएस धोनी जैसा काम करने चले केएस भरत, कर बैठे ये बड़ी गड़बड़, खतरनाक बल्लेबाज को मिला जीवनदान