IND vs ENG: शुभमन गिल ने 91 पर रन आउट होने के बाद उतारा अपना गुस्‍सा, गलती के बाद सिर झुकाकर बैठ गए कुलदीप यादव, Video

IND vs ENG: शुभमन गिल ने 91 पर रन आउट होने के बाद उतारा अपना गुस्‍सा, गलती के बाद सिर झुकाकर बैठ गए कुलदीप यादव, Video
शुभमन गिल राजकोट टेस्‍ट की दूसरी पारी में 91 पर रनआउट हुए

Story Highlights:

Shubman Gill Run out: शुभमन गिल 91 पर रन आउट हुए

Ind vs Eng: गिल अपने टेस्‍ट करियर में पहली बार रन आउट हुए

Shubman Gill Run out: इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दूसरी पारी में शानदार बल्‍लेबाजी की. राजकोट टेस्‍ट में गिल रविवार को शतक के करीब थे, मगर 91 रन के स्‍कोर पर वो रन आउट हो गए. शतक के करीब पहुंचकर आउट होने के बाद तो गिल आग बबूला हो गए. वो अपने टेस्‍ट करियर में पहली बार रन आउट हुए. रन आउट के बाद गिल काफी गुस्‍से में नजर आए. दूसरे छोर पर कुलदीप यादव भी निराश होकर सिर झुकाकर बैठ गए. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बात भारत की दूसरी पारी के 64वें ओवर की है. टॉम हर्टली के ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव बड़ा शॉट लगाना चाहते थे. वो बड़ा शॉट तो नहीं लगा पाए. गेंद मिड विकेट पर खड़े इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स के हाथों में चली गई. कुलदीप सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे, उन्‍होंने गिल को इसके लिए कॉल की. गिल कुछ कदम बाहर आ भी गए थे. दूसरे छोर से गिल भी काफी बाहर आ गए थे, मगर इसके बाद कुलदीप ने रन लेने से मना कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: भारत का सबसे 'अनमोल' गोल्‍ड, Badminton Asia Team Championships में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब

बड़ी खबर: आर अश्विन के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए टीम से वापस कब जुड़ेंगे

Ishan Kishan update: इशान किशन पर आई बड़ी अपडेट, परिवार समेत दो कमरे के किराए के फ्लैट में रहने पर क्‍यों हुए मजबूर? जानिए वजह