भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की शुरुआत बस कुछ ही समय के भीतर होने वाली है. दोनों टीमों के बीच गयाना के स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है लेकिन इस बीच टीम इंडिया को फेवरेट बताया जा रहा है. हालांकि साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था. साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह बदल चुकी है. इस टीम में एक ऐसा स्पिनर भी हो विरोधी टीम को धूल चटा सकता है. हम 36 साल के स्टार स्पिनर आदिल रशीद की बात कर रहे हैं.
आदिल रशीद इस टूर्नामेंट में धांसू फॉर्म में हैं. रशीद ने 7 पारी में 17.88 की औसत और 7.02 की इकॉनमी के साथ कुल 9 विकेट लिए हैं. रशीद अक्सर मिडिल ओवरों में विरोधी टीमो को बैकफुट पर ढकेलने के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 21 रन दिए थे और सिर्फ 1 विकेट लिया था. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ रशीद ने 20 रन देकर 1 विकेट लिए थे.
चिंता में भारतीय बैटर्स
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान रशीद ने रोहित शर्मा और विराट कोहली खूब तंग किया था और सूर्यकुमार यादव को आउट किया था. रशीद ने 4 ओवरों में 20 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था. विराट कोहली के खिलाफ रशीद का रिकॉर्ड कमाल का है. रशीद ने 68 गेंद फेंके हैं और 72 रन खाए हैं. वहीं उन्होंने कोहली को 2 बार आउट किया है.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी