IND vs ENG: टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका, मैच विजेता गेंदबाज तीसरा टेस्ट छोड़ लौटा घर, इस कारण लिया फैसला

IND vs ENG: टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका, मैच विजेता गेंदबाज तीसरा टेस्ट छोड़ लौटा घर, इस कारण लिया फैसला
विकेट लेने के बाद आर अश्विन का रिएक्शन

Story Highlights:

IND vs ENG: आर अश्विन तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद वापस घर लौट चुके हैं

IND vs ENG: आर अश्विन निजी कारणों के चलते घर लौटे हैं

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर और मैच विजेता गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) बीच मैच छोड़ घर लौट चुके हैं. अश्विन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद फैमिली इमरजेंसी के चलते अचानक घर लौटे. इसी के साथ अश्विन ने तीसरे टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अश्विन अब आगे के मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. बता दें कि अश्विन का राजकोट टेस्ट में आगे न खेलना टीम इंडिया को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. अश्विन के घर जाने की ऑफिशियल पुष्टि बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए की है.

 

फैमिली इमरजेंसी के चलते लौटे घर

 

 

 

बता दें कि अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन जैक क्रॉली के विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट हासिल किया था. वह टेस्ट इतिहास में 500 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले नौवें गेंदबाज बने और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं.

 

अश्विन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे ऑफ स्पिनर हैं. उनसे पहले श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (517 विकेट) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. भारतीय गेंदबाज ने तीसरे सेशन के 14वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की. 14वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने जैक क्रॉली का शिकार करके इतिहास रचा. क्रॉली उनकी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में हवा में उछाल गए और शॉर्ट फाइन लेग पर रजत पाटीदार ने आसान कैच लपका.

 

ये भी पढ़ें:

Pakistan Cricket: शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर उठाया सवाल, हारिस रऊफ पर बोले- उसे कोई फर्क नहीं पड़ता

बड़ी खबर: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर पर बड़ी चोरी, इतने हजार नकद और गहने गायब, मां शबनम ने इन लोगों पर जताया शक

IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा आरोप, कहा- 'वो जानबूझकर मैच में पिच के साथ छेड़छाड़ कर रहा है'