Jasprit Bumrah Action Copied: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रन से हराया तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ट्रेंड करने लगे. बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से अंग्रेज बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया. इस गेंदबाज ने पहली पारी में जहां 6 विकेट लिए वहीं दूसरे पारी में बुमराह ने कुल 3 विकेट लिए. इस तरह पूरे मैच में बुमराह ने 9 विकेट अपने नाम किए. बुमराह को इसका इनाम भी मिला और अब वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह के एक्शन और रनअप को देखकर लगता नहीं है कि वो इतनी रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. ऐसे में हम कई बार युवा क्रिकेटरों और फैंस को बुमराह के एक्शन की कॉपी करते देख चुके हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट पर भी चढ़ा बुमराह का रंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेटर को बुमराह का एक्शन कॉपी करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में युवा क्रिकेटर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में गेंदबाज ने बुमराह की तरह गेंद फेंक रहा है.
बता दें कि बुमराह ने दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड भी बनाया और वो सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले क्रिकेटर बने हैं. बुमराह ने 34 मैचों में ये कमाल किया है. ऐसे में 15 फरवरी से शुरू होने वाले राजकोट टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया को बुमराह से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: