Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा है. लगातार फ्लॉप रहने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक की बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शुरुआत में ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर आए. दोनों ने पारी को संभाला और गिल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. हालांकि इस बीच अय्यर सस्ते में चलते बने और लंच तक टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे.
गिल जब खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उनका समर्थन किया था और कहा था कि गिल को थोड़ा और समय मिलना चाहिए. हालांकि अब केविन पीटरसन ने गिल को सुस्त बताया है और उनकी तकनीक पर सवाल उठाए हैं. गिल को लेकर पीटरसन ने कहा कि अगर उन्हें बड़ी पारी और आगे और अच्छा खेलना है तो उन्हें अपनी तकनीक बदलनी होगी.
गिल सुस्त हैं
पीटरसन (Kevin Pietersen) ने लंच के बाद जियो सिनेमा पर कहा कि गिल की बैटिंग में एक टेक्निकल कमी है और वो ये है कि जब गेंदबाज गेंद फेंकता है तो वो व्यस्त नहीं रहते हैं. और मेरी इस मुद्दे पर कई लोगों से बात हो चुकी है. मुझे लगता है कि टेस्ट मैच में गेंदबाज थोड़े तेज होते हैं और बल्लेबाज को तुरंत फैसला लेना होता है कि उसे कैसा शॉट खेलना है. गिल जब क्रीज पर खड़े रहते हैं तब वो काफी ज्यादा सुस्त दिखते हैं. उन्हें थोड़ा एक्टिव रहना होगा.
गिल को एक्टिव होना होगा
पीटरसन ने बताया कि वो गेंद का इंतजार करते हैं और फिर कोई हरकत करते हैं. मैं चाहता हूं कि वो गेंद से पहले तैयार रहें और कुछ मूवमेंट करें. आप महान खिलाड़ियों को देख लीजिए चाहे सचिन तेंदुलकर हों या रिकी पोंटिंग. तेंदुलकर ज्यादा मूव नहीं करते थे लेकिन हां वो कई बार ऐसा करते थे. रिकी पोंटिंग सामने अपना पांव प्रेस करते थे. वहीं लारा भी इसी तरह करते थे.
बता दें कि पीटरसन ने पहले ही गिल को लेकर कहा था कि उन्हें शतक ठोकना होगा और गिल ने ऐसा ही किया. पीटरसन ने कहा था कि मैंने गिल को देखा है वो किस तरह के खिलाड़ी हैं और मैं चाहता हूं कि वो शतक बनाए. बता दें कि गिल ने 147 गेंद पर 104 रन की पारी खेली और अंत में स्विप खेलने के चक्कर में शोएब बशीर की गेंद पर चलते बने. इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर देख पाकिस्तानी दिग्गज हुआ लहालोट, कहा- कुछ नहीं सोच पा रहा...