IND vs PAK की टक्कर का नहीं बना माहौल, 50 फीसदी मैदान ही भरा, टिकटों की कीमत घटाने पर भी मैच से दूरी

IND vs PAK की टक्कर का नहीं बना माहौल, 50 फीसदी मैदान ही भरा, टिकटों की कीमत घटाने पर भी मैच से दूरी

Highlights:

भारत और पाकिस्तान वनडे में 4 साल बाद एशिया कप 2023 के जरिए आमने-सामने हैं.भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान पल्लेकेले स्टेडियम आधा खाली था.

ND vs PAK Asia Cup 2023 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम के खाली मैदान ने आयोजकों की चिंताएं बढ़ा दीं. मैच के दौरान आधा स्टेडियम ही भरा और बीच-बीच में कई जगहों पर कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी. भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की गिनती क्रिकेट के सबसे बड़े मैचों में होती है और इसको लेकर जबरदस्त रुझान देखने को मिलता है. चुटकियों में सारी टिकटें बिका जाया करती हैं लेकिन एशिया कप मैच में ऐसा नहीं दिखा. स्टेडियम खाली रहने से मैच का माहौल नहीं बन सका. बाकी की कसर बारिश की दखल ने पूरी की जिसने मैच का मजा खराब किया.

 

एशिया कप की कवरेज के लिए श्रीलंका गए स्पोर्ट्स तक को भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता की दीवानगी से भरे कई फैंस मिले जो झूम रहे थे और अपनी-अपनी टीमों को दम लगाकर सपोर्ट कर रहे थे. लेकिन इन दीवानों को छोड़ दिया जाए तो मैदान में कई सीटें खाली रहने से इस मैच का रंग नहीं जम पाया. इसके बाद 11 ओवर के अंदर दो बार आई बारिश ने भी मैच देखने पहुंचे फैंस का नुकसान किया. उन्हें बारिश से बचने के लिए छातों का सहारा लेना पड़ा. पल्लेकेले स्टेडियम में दो तरह की बैठने की व्यवस्था है. आधा हिस्सा बिना सीटों का है और ऊपर से खुला हुआ है जबकि बाकी में सीटें हैं और ऊपर से ढका हुआ है. लेकिन दोनों ही तरफ खाली जगह देखने को मिल रही थी.

 

टिकटों की कीमत में कमी फिर भी नहीं आए दर्शक

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, ‘जैसा कि आप देख सकते हैं, टिकटें पूरी तरह से नहीं बिकी हैं. दरअसल कैंडी और कोलंबो में कल शाम (1 सितंबर) को भी टिकटों की बिक्री जारी थी. ग्रैंड स्टैंड में अधिक दाम वाले टिकटों के लिए अधिक खरीदार नहीं थे.’ शुरुआत में टिकटों की न्यूनतम कीमत 20 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6400 श्रीलंकाई रुपये) था बाद में इसे घटाकर 1500 श्रीलंकाई रुपये कर दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम का पाकिस्तान और नेपाल से जुड़े दोनों मैचों के लिए टिकट खरीदने पर यह 2560 श्रीलंकाई रुपये का कर दिया गया. इसके बावजूद टिकटों के लिए कोई खास भीड़ नहीं उमड़ी और कुछ प्रशंसक इससे काफी खुश थे.

 

कोलंबो में अपना व्यवसाय चलाने वाले वरुण ने पीटीआई से कहा, ‘टिकट आसानी से उपलब्ध थे. वास्तव में, मुझे कल कोलंबो में टिकट मिला. हमने सोचा कि टिकट उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच है. हम इससे खुश है कि बिना किसी भीड़ के भारत बनाम पाकिस्तान मैच देख सकते हैं.’ इस स्थिति से मैदान के अधिकारियों को हालांकि निराशा हुई है. एक अधिकारी ने कहा, ‘यह आश्चर्यचकित करने वाला है. मैं यह मान सकता हूं कि ग्रैंडस्टैंड के टिकट का दाम अधिक है लेकिन स्टेडियम के अन्य हिस्सों के टिकट महंगे नहीं है. यह वीकेंड है और लोगों के लिए यहां आने का अच्छा मौका था. मुझे लगता है कि बारिश के पूर्वानुमान के कारण दर्शकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.’ 

 

भारत-पाक मैच के बाद भी होटल खाली


अनुमान से कम प्रशंसकों की भीड़ ने होटल मालिकों और टूर ऑपरेटरों को भी निराश कर दिया है. लगभग सभी होटलों में कमरे उपलब्ध थे. दूसरी ओर, अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच को लेकर हालात हालांकि बिलकुल अलग है. वहां होटल और विमान के टिकटों का किराया काफी बढ़ गया है. श्रीलंका में कई होटलों का संचालन करने वाले समूह के मालिक ने कहा, ‘हम प्रशंसकों की बड़ी भीड़ के लिए तैयारी कर रहे थे. हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखी है. लेकिन हमारे होटल में काफी कमरे खाली है और कई अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति है.’

 

- भाषा इनपुट के साथ

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023: टीम इंडिया की वजह से बारिश वाले शहरों में हो रहा एशिया कप! श्रीलंका क्रिकेट ने दिया था दूसरा ऑप्शन
Rohit Sharma Dismissal: शाहीन अफरीदी का रोहित शर्मा पर चला जादू, बारिश के बाद 3 गेंद में फंसाया फिर किया शिकार, देखिए Video

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला मौका तो हैरी ब्रूक हुए खतरनाक, न्यूजीलैंड को कूटकर मचाई सनसनी, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब