Asia Cup India vs Pakistan : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए श्रीलंका से राहतभरी खबर सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को बारिश के चलते मैच अधूरा छूट गया था जिसके बाद प्रशंसकों ने मैच रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को पूरा होने की उम्मीद लगा ली थी. हालांकि रिजर्व डे सोमवार सुबह से ही कोलंबो में तेज बारिश शुरू हो गई थी जिसके बाद इस बात को लेकर फैंस के मन में फिर से डर बैठ गया कि कहीं भारत-पाकिस्तान मैच का रिजर्व डे भी बारिश की भेंट तो नहीं चढ़ जाएगा. लेकिन अब स्पोटर्स तक की खास रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में बारिश पूरी तरह रुक गई है और तेज धूप भी निकल आई है. यहां तक कि तेज हवाओं की वजह से बादल भी छंटते जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान का रुका हुआ मैच कितने बजे शुरू होगा और कितने ओवरों का मुकाबला खेला जाएगा.
कितने ओवर का होगा मैच
इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे. अब जबकि नियम के मुताबिक रिजर्व डे पर पूरे 50-50 ओवर का खेल खेला जाएगा तो ऐसे में भारत सोमवार को अपने कोटे के बचे 25.5 ओवर और खेलेगा.
कब शुरू होगा मैच
अगर बारिश का दखल नहीं होता है तो भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रिजर्व डे पर भी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे ही शुरू होगा. लेकिन अगर बीच में बारिश शुरू हो जाती है तो कम से कम 20 ओवर्स के खेल के लिए कटऑफ टाइम रात 10 बजकर 30 मिनट के आसपास का रहेगा. यानि अगर 20 ओवर्स में संशोधित टारगेट तय किया जाता है तो भी हर हाल में 10 बजकर 35 मिनट तक मैच का शुरू होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाक मैच तो गड़बड़ाएगा फाइनल में जाने का गणित
'वो मुझे बहुत मारता था यार', जानें किस भारतीय गेंदबाज से खौफ खाते थे शोएब अख्तर,कहा- मैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं था