T20 World Cup 2024, IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाना है. इस तगड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को जीत का मैसेज दिया. इंजमाम उल हक़ का मानना है कि फाइटबैक करना है तो हर हाल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ ने अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तान टीम का मनोबल बढ़ाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
फैंस का भरोसा जीतने के लिए पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान की टीम भारत को हरा नहीं सकती है. पाकिस्तान टीम को अब बाकी सभी चीजें किनारे रखते हुए भारत के खिलाफ मैच पर फोकस करना होगा. हर एक के अंदर विश्वास होना चाहिए कि वह जीत सकते हैं. आपकी बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस ही आपको जीत दिला सकती है.
अगर आपके छह बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकते तो सातवां बल्लेबाज भी मैच को नहीं बचा सकता है. पाकिस्तान को अब अबरार अहमद को मौका देना चाहिए क्योंकि शादाब खान गेंद के साथ काफी संघर्ष कर रहे हैं.
बाबर आजम की टीम पर होगा अधिक दबाव
टीम इंडिया की बात करें तो वह पहले मैच में आयरलैंड को मात देने के बाद अब पाकिस्तान के सामने भी जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. जबकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले मैच में अमेरिका के हाथों हार कर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. इस तरह पाकिस्तान की टीम अब हर हाल में पलटवार करना चाहेगी. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के सामने अभी तक खेले सात मैचों में उनकी टीम सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर सकी है. इस लिहाज से भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :-