भारत और पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि पाकिस्तानी टीम एक पंख की चिड़िया है. उनके पास बैटिंग ही नहीं है. उनकी बैटिंग ही नहीं चल रही है. सिद्धू का कहना है कि टीम किसी एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं जीत सकती. टीम में बैलेंस अहम होता है. एक खिलाड़ी के भरोसे कोई टीम नहीं जीत सकती. भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी क्या पहले जैसी ही है, या कम हुई है, इस पर सिद्धू ने न्यूयॉर्क में स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में कहा-
दोनों के बीच आज भी वहीं राइवलरी है. राइवलरी है, तभी तो 1200 डॉलर में भी कार पार्किंग की जगह नहीं मिल रही और ये इसीलिए है कि क्योंकि कोई हार को हजम नहीं करता. किसी से भी हार जाओ, लेकिन पाकिस्तान से जीत गए, मतलब आपने वर्ल्ड कप जीत लिया. पहले तो लोगों के घर को काला कर देते थे, मगर अब ये चीजें थोड़ी सुधरी हैं. इसका कारण ये है अब दोनों टीमों को आमने सामने हुए कई साल हो जाते हैं.
दिक्कतें क्यों नहीं बढ़ेगी. आप इंग्लैंड से भी हार गए. फिर आपके मीम्स पर मीम्स बन रहे हैं कि छाती पर लग रही है तो यहां वहां लग रही है. फिर आपके आउट होने पर मीम्स बन रहे हैं तो इससे साइकलॉजी असर तो होगा. इसके बाद आप टेस्ट प्लेइंग देश हैं और आप अमेरिका से हार गए. पाकिस्तान एक पंख की चिड़िया लग रही है. बैटिंग है ही नहीं. एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं सकते.
टीम इंडिया के बैलेंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम जबरदस्त है. भारत के पास रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या जैसे जबरदस्त ऑलराउंडर है. जो बैट और बॉल से मैच जीत सकते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भारत के पास क्वालिटी प्लेयर्स हैं. टीम के पास गेम चेंजर्स है.
ये भी पढ़ें :-