T20 World Cup 2024, IND vs PAK : न्यूयॉर्क की घातक पिच पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पाकिस्तान को 119 रन भी नहीं बनाने दिए और टीम इंडिया ने छह रन से रोमांचक मैच को अपने नाम किया. भारतीय बल्लेबाज भी पहले खेलते हुए न्यूयॉर्क की बैटिंग के लिए कठिन मानी जाने वाली पिच पर जैसे-तैसे 19 ओवर में 119 रन ही बना सके. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (31) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) ने उनको क्लीन बोल्ड करके मैच का पासा पलट दिया. जिससे पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 113 रन ही बना सकी और उसे रोमांचक मैच में छह रन की हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया ने लगातार दो जीत से जहां सुपर-आठ की तरफ कदम बढ़ाया. वहीं पाकिस्तान पर दो मैचों में दो हार के साथ ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. जबकि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ आठवें मैच में जीत का सत्ता लगा दिया.
रोहित-कोहली सस्ते में लौटे पवेलियन
न्यूयॉर्क के मैदान में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में बेहतरीन छक्का लगाया. लेकिन तभी बारिश आई और जब फिर से मैच शुरू हुआ तो विराट कोहली तीसरी गेंद पर चलते बने. नसीम की पहली गेंद पर कोहली ने शानदार शॉट से चौका लगाया. जबकि तीसरी गेंद पर खराबा शॉट खेलकर चलते बने. इस तरह कोहली पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सिंगल डिजिट यानि 10 से कम रन बनाकर चलते बने. कोहली के बाद रोहित भी नहीं टिक सके और 12 गेंदों में एक चौके व एक छक्के से 13 रन बनाकर शाहीन का शिकार बन गए.
80 रन पर पाकिस्तान के गिरे चार विकेट
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को बाबर आजम और रिजवान ने सधी शुरुआत दिलाना चाहा. लेकिन 10 गेंदों में दो चौके से 13 रन बनाकर बाबर आजम जसप्रीत बुमराह का पहला शिकार बने. इसके बाद अक्षर पटेल ने पारी के 11वें ओवर में आते ही पहली गेंद पर उस्मान खान को चलता कर दिया. जिससे उस्मान 15 गेंदों में एक चौके से 13 रन ही बना सके. इसके बाद फखर जमां ने मैदान में आते ही आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 13 रन बनाए और हार्दिक पंड्या का शिकार बने. लेकिन रिजवान ने ओपनिंग से एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा था और पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. रिजवान 44 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 31 रन बनाकर चलते बने.
113 रन ही बना सकी पाकिस्तान
80 रन पर चार विकेट खोने वाली पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर फिर भारतीय गेंदबाजों ने डॉट गेंदों से दबाव बनाया. जिसका नतीजा ये रहा कि शादाब खान (4 रन, 7 गेंद) भी जल्दी चलते बने. उन्हें हार्दिक पंड्या ने चलता करके मैच में दूसरा विकेट लिया. पाकिस्तान को जब दो ओवर यानि 12 गेंद में 21 रन की दरकार थी तभी बुमराह ने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार अहमद (5 रन) को अंतिम गेंद पर चलता कर डाला. जिससे 6 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की दरकार थी. अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर इमाद वसीम (23 गेंद, 15 रन) को चलता कर डाला. इसके बाद अर्शदीप ने दो सिंगल दिए और चौथी व पांचवीं गेंद पर नसीम ने दो चौके जड़े लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन ही आया और भारत ने छह रन से रोमांचक मैच को अपने नाम कर डाला. पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने जबकि दो विकेट हार्दिक पंड्या ने और एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह व अक्षर पटेल ने लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा.
ये भी पढ़ें :-