IND vs SA Final : अगर बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए सब कुछ

IND vs SA Final : अगर बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए सब कुछ
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SA Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगी फाइनल की जंग

IND vs SA Final : फाइनल मैच अगर रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन

IND vs SA Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है. लेकिन बारबडोस में होने वाले इस महामुकाबले पर भी बारिश का खतरा नजर आ रहा है. जिससे अगर ये मैच बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया और रिजर्व डे वाले दिन भी मैच नहीं हो सका तो फिर कौन बनेगा चैंपियन. इस पर भी जानकारी सामने आ गई है.


भारत और साउथ अफ्रीका मैच पर बारिश का साया 


दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए बारबाडोस के मैदान में पूरी तरह से तैयारी जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी बारबाडोस पहुंच चुकी है. मगर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में 70 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जबकि बारबाडोस के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि शनिवार को तूफ़ान भी आ सकता है. जिससे पूरे दिन बारिश हो सकती है.


रिजर्व डे है या नहीं?


अब बारिश होने की स्थिति में आईसीसी ने इस मैच के लिए जहां 190 मिनट अतिरिक्त समय रखा है. वही इसके बाद रिजर्व डे भी रखा गया है. जिससे 29 जून को मैच नहीं हो सका तो फिर इसे 30 जून को खेला जाएगा. लेकिन 30 जून को भी अगर बारिश ने खेल में दखल डाला तो फिर संकट की स्थिति पैदा हो जाएगी. क्योंकि नतीजा निकलने के लिए कम से कम 10-10 ओवर का मैच होना बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो आईसीसी का एक बड़ा नियम अप्लाई होगा.


रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन ?


बारिश के चलते अगर 29 जून और फिर रिजर्व डे वाले दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. उस स्थिति में मैच को रद्द घोषित कर दिया जाएगा. जबकि इस बार कोई एक नहीं बल्कि दोनों टीमों को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा.यानि भारत और साउथ अफ्रीका 2024 टी20 वर्ल्ड कप के संयुक्त विजेता बन जाएंगे. इससे पहले साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रद्द हो  गया था. तब भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त रूप से विजेता बनी थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA Final : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच के लिए क्या होगा रिजर्व डे, जानिए बारिश आने पर क्या है ICC का नियम?

IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर भयंकर संकट, बारबाडोस से आई बुरी खबर, जानिए बारिश के अलावा क्या है ये आफत?

IND vs SA, Final : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल से पहले जीत की भरी हुंकार, कहा - किसी और के लिए नहीं बस…

IND vs SA Final Umpires: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जिन दो अंपायर्स के रहते भारत ने गंवाए 3 फाइनल उन्हें मिला जिम्मा