IND vs SA Final: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का बल्ला बना जीत की गारंटी, साउथ अफ्रीका को डराएंगे पिछले एक दशक के आंकड़े

IND vs SA Final: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का बल्ला बना जीत की गारंटी, साउथ अफ्रीका को डराएंगे पिछले एक दशक के आंकड़े
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs SA Final: रोहित शर्मा का बल्ला बना जीत की गारंटी

IND vs SA Final: रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 7 मैच में 248 रन बना चुके हैं.

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होना है. भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में कई बार नॉकआउट में जगह बनाई है. लेकिन इस दौरान वह नॉकआउट के सिर्फ चार मुकाबले ही जीत पाए हैं. साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी, साल 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी. गौर करने वाली बात यह है कि इन मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था. लेकिन नॉकआउट के जिन चार मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी, उनमें हिटमैन ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. यही वजह है कि रोहित शर्मा का बल्ला नॉकआउट में टीम इंडिया के लिए जीत की गारंटी बन गया है.

रोहित शर्मा बने जीत की गारंटी

 

पिछले 10 साल में टीम इंडिया के नॉकआउट रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो उसने साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल जीत दर्ज की है. उस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंद पर 137 रन बनाए थे. वहीं 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भी भारत ने बांग्लादेश को मात दी थी. उस मैच में रोहित शर्मा ने 119 गेंद पर 123 रन ठोके थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में भी भारत को जीत मिली थी. उस मैच में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भी भारत के लिए उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए.

IND vs SA Final: रोहित शर्मा क्‍या तोड़ देंगे विराट कोहली का टी20 वर्ल्‍ड कप का महारिकॉर्ड? T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में कप्‍तान को इतने रनों की जरूरत

IND vs SA Final से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फिर IPL के नाम से किए अपने भद्दे पोस्ट को किया डिलीट