IND vs SA Final से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फिर IPL के नाम से किए अपने भद्दे पोस्ट को किया डिलीट

IND vs SA Final से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फिर IPL के नाम से किए अपने भद्दे पोस्ट को किया डिलीट
स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने कोहली को किया ट्रोल

Highlights:

विराट कोहली के लिए आईसीसी ने किया पोस्‍ट

आईसीसी की पोस्‍ट पर ब्रॉड ने कोहली को किया ट्रोल

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के खिताबी मुकाबले में आमने सामने होगी. भारत ने इंग्‍लैंड को और साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्‍तान को हराकर फाइनल में एंट्री की. इस बड़े  मैच से पहले इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली का मजाक‍ उड़ाया, मगर इसके बाद उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट को डिजीट भी कर दिया. कोहली इस वर्ल्‍ड कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सात मैचों में वो महज 75 रन ही बना पाए, मगर उनकी नजर इस वर्ल्‍ड कप में आखिरी मौके को भुनाकर आईसीसी ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाने पर है. 

 

फाइनल से पहले आईसीसी ने कोहली के लिए एक पोस्‍टर शेयर किया, जिसमें कोहली सिंहासन पर बैठ नजर आए. आईसीसी की इस पोस्‍ट पर ब्रॉड ने कोहली को ट्रोल करने में बिल्‍कुल भी समय नहीं लगाया. सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद आईसीसी ने कोहली के लिए एक पोस्‍ट शेयर किया और कैप्‍शन में लिखा- 
 

किंग के क्राउन से आखिरी रत्‍न अभी गायब है. विराट कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप के वैभव से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

 

 

कोहली के पास बड़ा मौका 

 

भारत ने एमएस धोनी की कप्‍तानी में साल 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था. उस वक्‍त तक कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू नहीं किया था. हालांकि कोहली को 2014 में इस खिताब को जीतने का मौका मिला, मगर फाइनल में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2016 में भी वो इसके करीब पहुंचे थे, मगर सेमीफाइनल में वेस्‍टइंडीज ने सपना तोड़ दिया. जबकि 2022 में इंग्‍लैंड ने सेमीफाइनल में हरा दिया था.

 

 

भारत के लिए 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप  और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कोहली के पास शनिवार को टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने का मौका है.  बड़े मैच से पहले आईसीसी ने कोहली के लिए जो पोस्‍ट शेयर की थी, उस पर ब्रॉड ने भारतीय स्‍टार को ट्रोल कर दिया. ब्रॉड ने लिखा- 


'आईपीएल?'

 

ब्रॉड ने कोहली को आईपीएल में 17 साल के ट्रॉफी के सूखे को लेकर ट्रोल किया , मगर बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. कोहली के लिए ये यादगार टूर्नामेंट नहीं रहा. इस टूर्नामेंट में उनसे भारत के लिए आईपीएल 2024 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद की जा रही थी, जहां उन्होंने  15 पारियों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्‍जा जमाया था, मगर वर्ल्‍ड कप में उनका बल्‍ला नहीं चल पाया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: रोहित शर्मा- विराट कोहली के नाम T20 World Cup Final में दर्ज होगा ऐसा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना है नामुमकिन

T20 World Cup 2024 Final: बारबाडोस में मैच से पहले भारी बारिश, क्‍या IND vs SA का खिताबी मुकाबला भी धुल जाएगा? जानें लेटेस्‍ट वेदर अपडेट

T20 World Cup 2024 Final: भारत- साउथ अफ्रीका मैच के विनर और रनरअप को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? इंग्‍लैंड-अफगानिस्‍तान पर भी पैसों की बारिश