IND vs SA: रोहित शर्मा- विराट कोहली के नाम T20 World Cup Final में दर्ज हुआ ऐसा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना है नामुमकिन

IND vs SA: रोहित शर्मा- विराट कोहली के नाम T20 World Cup Final में दर्ज हुआ ऐसा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना है नामुमकिन
रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम दर्ज होगा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साथ में एक भी वर्ल्‍ड कप नहीं जीता है

रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में मैदान पर उतरेंगे, दोनों एक साथ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में दोनों की नजर साथ में अपने करियर में पहली बार वर्ल्‍ड कप जीतने पर होगी. रोहित और कोहली दोनों ने साथ में अभी तक एक भी वर्ल्‍ड कप नहीं जीता है. फिर चाहे टी20 हो या वनडे. 2007 में टीम इंडिया में रोहित थे तो कोहली नहीं, 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप में कोहली विनिंग भारतीय टीम का हिस्‍सा थे तो रोहित नहीं, मगर इस जोड़ी के पास साथ में वर्ल्‍ड कप जीतने का मौका है.

 

टीम इंडिया की नजर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्‍म करने पर भी है. टीम इंडिया साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. 2013 में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस जीती थी. वहीं साउथ अफ्रीका की नजर भी पहली बार वर्ल्‍ड कप जीतने पर है.

 

इस मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही रोहित और कोहली सबसे ज्‍यादा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना देंगे. दोनों युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित और कोहली अपने करियर में 8वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं. जबकि युवराज ने 7 फाइनल खेले हैं. रवींद्र जडेजा युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

 

सबसे ज्‍यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीआईसीसी फाइनल
रोहित शर्माआईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2007, चैंपियंस ट्रॉफी 2013,टी20 वर्ल्‍ड कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, डब्‍ल्‍यूटीसी 2021, डब्‍ल्‍यूटीसी  2023, वर्ल्‍ड कप 2024 और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024
विराट कोहलीआईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013, टी20 वर्ल्‍ड कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, डब्‍ल्‍यूटीसी 2021, डब्‍ल्‍यूटीसी  2023, वर्ल्‍ड कप 2024 और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024
युवराज सिंहचैंपियंस ट्रॉफी 2000,  चैंपियंस ट्रॉफी  2002, वनडे वर्ल्‍ड कप 2003, टी 20 वर्ल्‍ड कप 2007, आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2011, टी20 वर्ल्‍ड कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017
रवींद्र जडेजाचैंपियंस ट्रॉफी 2013, टी20 वर्ल्‍ड कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, डब्‍ल्‍यूटीसी 2021, डब्‍ल्‍यूटीसी  2023, वर्ल्‍ड कप 2024 और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 

 

ये भी पढ़ें :- 
T20 World Cup 2024 Final: बारबाडोस में मैच से पहले भारी बारिश, क्‍या IND vs SA का खिताबी मुकाबला भी धुल जाएगा? जानें लेटेस्‍ट वेदर अपडेट

IND vs SA Final : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच के लिए क्या होगा रिजर्व डे, जानिए बारिश आने पर क्या है ICC का नियम?

IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर भयंकर संकट, बारबाडोस से आई बुरी खबर, जानिए बारिश के अलावा क्या है ये आफत?