भारतीय टीम ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को जब 55 रन पर ऑलआउट किया तब ऐसा लगा कि टीम इंडिया आसानी से ये टेस्ट जीत जाएगी. लेकिन इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया 153 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत को 98 रन की लीड से ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया. साउथ अफ्रीका की तिकड़ी पूरी तरह टीम इंडिया पर भारी पड़ी. कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली और तीनों ने तीन- तीन विकेट लेकर भारतीय पारी को 153 रन पर समाप्त कर दिया.
विराट ने फिर बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही जब टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल आए. रोहित और गिल ने टीम के स्कोर को 72 तक पहुंचाया लेकिन नांद्रे बर्गर ने उन्हें कैच आउट करवा दिया. अब क्रीज पर विराट कोहली आए. विराट ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और गिल के साथ उन्होंने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों को क्रीज पर देख ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन गिल को बर्गर ने 36 रन पर चलता किया. इसके बाद टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
बता दें कि न्यूलैंड्स के मैदान पर पहली बार ऐसा हुआ जब एक ही दिन के भीतर 20 विकेट गिरे हैं. वहीं दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ जब दोनों पारियां 349 गेंदों के भीतर ही खत्म हो गई हों. टीम इंडिया के लिए इसलिए भी पहली पारी बेहद खराब साबित हुई क्योंकि एक समय 4 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 153 रन था. लेकिन इसके बाद पूरा खेल पलट गया. यानी की 11 गेंद के भीतर 6 विकेट गिरे और पूरी टीम पवेलियन लौट गई. एक बार फिर विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. विराट ने 59 गेंदों पर 46 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा गिल ने 36 और रोहित ने 39 रन ठोके.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: 11 गेंद, 0 रन, 6 विकेट, ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, कोहली-राहुल-जडेजा सब ने टेके घुटने
IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने घर में बनाया 124 साल में बैटिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड, केप टाउन में 91 बरस बाद हुआ बंटाधार