'बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है', बर्गर की गेंद पढ़ने के लिए विराट कोहली ने ली श्रेयस अय्यर की मदद, VIDEO

 'बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है', बर्गर की गेंद पढ़ने के लिए विराट कोहली ने ली श्रेयस अय्यर की मदद, VIDEO
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

पहले दिन साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी है

भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं

केएल राहुल अभी भी क्रीज पर मौजूद है

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जहां पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह टीम इंडिया पर भारी हैं. भारत के लिए ये सीरीज जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम को हाल ही में वर्ल्ड कप में हार मिली थी और टीम अब तक साउथ अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है. भारतीय टीम हालांकि पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई और 8 विकेट गंवाकर 208 रन ही बना पाई. इस बीच एक समय ऐसा भी आया था जब विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर पूरी तरह सेट हो चुके थे.

लेकिन मैच के 16वें ओवर में साउथ अफ्रीका की तरफ से डेब्यू करने वाले नांद्रे बर्गर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. बर्गर ने भारत के दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. इस बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. विराट कोहली स्ट्राइक पर थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर श्रेयस अय्यर थे. इस बीच विराट ने अय्यर से कहा कि बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है. विराट की ये आवाज स्टम्प माइक में आ गई.

 

भारत ने कुल 8 विकेट गंवा दिए हैं और टीम के पास 2 विकेट और हैं. राहुल का साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को इस मैच में मौका दिया है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि जडेजा की पीठ में खिंचाव आ गया है, ऐसे में अंत में अश्विन को खिलाना पड़ा. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिला है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : रबाडा के पंजे से घायल हुई टीम इंडिया को केएल राहुल ने उबारा, पहले दिन बारिश के बीच भारत ने बनाए 208 रन

IND vs SA : 33 गेंद में दो बार फूटे लॉर्ड ठाकुर, पहले सिर फिर बाजू में खाई तेज गेंद, दर्द के बीच रबाडा ने पवेलियन भेज लिया 500वां विकेट

AUS vs Pak : संन्यास के बाद कौन लेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की जगह? खुद कबूला इस खिलाड़ी का नाम