IND vs SL: विराट कोहली को DRS ने बचाया तो बीच मैच में हुआ विवाद, श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने उठाए सवाल, जयसूर्या को भी नहीं हुआ यकीन

IND vs SL: विराट कोहली को DRS ने बचाया तो बीच मैच में हुआ विवाद, श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने उठाए सवाल, जयसूर्या को भी नहीं हुआ यकीन
विराट कोहली के DRS पर सवाल उठाते श्रीलंकाई खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs SL: दूसरे वनडे में विराट कोहली के जरिए लिए गए DRS पर विवाद हुआIND vs SL: विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हो गए

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे और कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि दूसरे वनडे में कोहली के बल्ले से रन निकलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और विराट कोहली lbw आउट हो गए. लेकिन मैच में एक पल ऐसा भी आया जब विराट कोहली को अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन तभी विराट ने DRS ले लिया. DRS ने विराट कोहली को तो बचा लिया लेकिन इस दौरान श्रीलंका खेमे में काफी हल्ला देखने को मिला. श्रीलंकाई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को यकीन हो चुका था कि विराट कोहली आउट हो गए हैं लेकिन DRS ने उन्हें नॉटआउट दिया.

श्रीलंका को 240 रन पर ढेर करने के बाद भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा ने पहले वनडे की तरह तेजी से रन बनाए और अर्धशतक ठोका. लेकिन रोहित शर्मा को जेफ्री वांडरसे ने आउट कर दिया. रोहित शर्मा ने 44 गेंद पर 64 रन ठोके. वहीं शुभमन गिल ने 44 गेंद पर 35 रन बनाए. वहीं विराट कोहली को भी वांडरसे ने 14 रन पर चलता किया.

 

इस बीच कोहली को यकीन नहीं हुआ. विराट को पूरा भरोसा था कि उनके बल्ले का एड्ज लगा है. ऐसे में कोहली ने बिना सोचे- समझे DRS ले लिया. टीवी अंपायर ने DRS में दिखाया कि विराट कोहली का बल्ला लगा है और स्पाइक भी देखी गई है. ऐसे में साफ पता चला कि विराट कोहली आउट नहीं हैं.

 

 

 

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मचाया हंगामा


विराट ने जब DRS लिया तब श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पूरा यकीन था कि विराट कोहली आउट हैं. लेकिन DRS देखते ही सभी चौंक गए. असालंका ने इस बीच अंपायर से भी बहस की और श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सवाल भी उठाए. डगआउट में बैठे सनथ जयसूर्या को भी यकीन नहीं हुआ कि विराट कोहली के साथ ऐसा कैसे हो सकते हैं.

 

हालांकि इसके बाद विराट कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और 14 रन बनाकर जेफ्री वेंडरसे का शिकार हो गए. वेंडरसे ने अकेले दम पर आधी टीम को आउट कर दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: मोहम्मद सिराज ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जहीर खान की लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

Exclusive: मनु भाकर ने जीते दो मेडल फिर भी कोच ने नहीं मनाने दिया जश्न, जानें पॉकेट में हाथ रखने और आइसक्रीम से जुड़ी मजेदार कहानी