श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है क्योंकि दिलशान टीम के तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने के लिए श्रीलंकाई टीम में मलिंगा की एंट्री होने वाली है. मदुशंका को ईशान मलिंगा ने वनडे सीरीज में रिप्लेस किया है. व्हाइट बॉल सीरीज से पहले श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. वहीं इससे पहले दुशमंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो टी20 सीरीज से बाहर हो चुके थे. वहीं नुवान थुसारा ने भी अंगुली की चोट के चलते तीन मैचों की टी20 सीरीज छोड़ी थी.
पथिराना और मदुशंका के रिप्लेसमेंट का ऐलान
मदुशंका के अलावा मथीशा पथिराना को भी तीसरे टी20 मुकाबले में कंधे की चोट लगी थी. इसके चलते वो अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. मदुशंका को अभ्यास सेशन के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. ऐसे में मथीशा पथिराना को मोहम्मद शीराज और मदुशंका को ईशान मलिंगा ने रिप्लेस किया है.
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि क्रिकेट सेलेक्टर्स मोहम्मद शीराज और ईशान मलिंगा को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के भीतर लेकर आए हैं. इसके अलावा टीम में तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया है. इसमें कुसल जनिथ, प्रमोद मधुशन और जेफ्री वेंडरसे का नाम शामिल हैं.
मोहम्मद शीराज की बात करें तो उन्होंने डोमेस्टिक में कमाल का खेल दिखाया है. युवा गेंदबाज ने 47 लिस्ट ए मैचों में 17.52 की औसत के साथ कुल 80 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.57 की रही है. शीराज ने 23 टी20 मैच और 49 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं. वहीं ईशान मलिंगा ने लिस्ट ए मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं. श्रीलंकाई टीम की बात करें तो टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की हार मिली थी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल किया था. तीसरे मैच में श्रीलंकाई टीम 138 रन के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाई थी. टीम ने सुपर ओवर में मुकाबला गंवाया था. ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस को रिप्लेस किया और चरिथ असलंका को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो मैच 4 और 7 अग्सत को खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
'एक फ्रैंचाइज तो 10 खिलाड़ियों का करना चाहती है रिटेन', दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक के खुलासे से खलबली, पार्थ जिंदल ने बताई मीटिंग के अंदर की सबसे बड़ी बात