IND vs SL: रियान पराग को इन तीन कारणों को चलते मिली टीम इंडिया में जगह, ट्रोल करने वाले हो जाएंगे शांत

IND vs SL: रियान पराग को इन तीन कारणों को चलते मिली टीम इंडिया में जगह, ट्रोल करने वाले हो जाएंगे शांत
टी20 ट्रॉफी के साथ रियान पराग

Story Highlights:

IND vs SL: रियान पराग को वनडे और टी20 टीम में जगह मिली हैIND vs SL: रियान पराग के सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.  दोनों ही टीमों में रियान पराग की एंट्री हुई है. असम के क्रिकेटर ने हाल ही में हुए जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 में डेब्यू किया था. सीरीज ओपनर में पराग सिर्फ दो रन ही बना पाए थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैचों में फेल रहने वाले पराग को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें शायद ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में जगह मिले. लेकिन उनका नाम देख सभी चौंक गए. सिर्फ टी20 में ही नहीं बल्कि वनडे टीम मे भी उनकी एंट्री हुई है.

पराग का तो चयन हो गया लेकिन अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या पराग इन दोनों क्रिकेटर्स से बेहतर हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिरी क्यों पराग को सेलेक्टर्स ने चुना.

आईपीएल 2024 सीजन में धमाका


पराग के लिए आईपीएल 2024 सीजन शानदार रहा. 22 साल के क्रिकेटर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सभी 16 मैच खेले और 14 पारी में 573 रन ठोके. वो टूर्नामेंट में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में मिडिल ऑर्डर के लिए सेलेक्टर्स ने उन्हें चुना है.

 

बेहतरीन डोमेस्टिक सीजन


आईपीएल 2024 में धमाका करने के अलावा पराग ने असम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खूब रन बनाए. पूर्व अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैचों में 552 रन ठोके.  वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 510 रन ठोके. रणजी में भी उन्होंने 378 रन बनाए.

 

पराग के चयन के बाद कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी के लिए आखिरी मौका हो सकता है. अगर पराग को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो उन्हें हर हाल में खुद को साबित करना होगा. ऐसे में देखना होगा कि क्या पराग अपनी आईपीएल की फॉर्म इंटरनेशनल क्रिकेट में जारी रख पाते हैं या नहीं.
 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik-Natasa Divorced : तलाक का ऐलान करते हुए छलका हार्दिक पंड्या के दिल का दर्द, कहा- नताशा ने मेरे साथ…

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!