IND vs SL : भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार के बाद श्रीलंका ने अब आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जहां कुसल मेंडिस से कप्तानी लेकर चरित असलंका को वनडे का नया कप्तान चुना. वहीं इसके अलावा वनडे टीम में 24 साल के एक धाकड़ सलामी बल्लेबाज को भी पहली बार शामिल किया. जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर खुद को साबित किया था.
कबसे होगा वनडे सीरीज का आगाज ?
24 साल के मधुश्का को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बैकअप ओपनर के तौरपर शामिल किया गया है. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए काफी समय से ओपनिंग करते आ रहे हैं. अब देखना होगा कि मधुश्का को भारत के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं. 65 लिस्ट ए (50-50 ओवर) मैचों में वह अभी तक 2310 रन बना चुके हैं और पांच शतक उनके नाम है. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज दो अगस्त से होगा और उसके बाद चार व सात अगस्त को दूसरे व तीसरे वनडे मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-