IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चार खिलाड़ियों को रेस्ट दिया. जिसमें हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. इनकी जगह शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और खलील अहमद को मौका दिया.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया अभी तक 21 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है और नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इस लिहाज से भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें :-