IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने की विराट के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली के मुकाबले 56 मैच पहले ही हासिल कर लिया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने की विराट के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली के मुकाबले 56 मैच पहले ही हासिल कर लिया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम
सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादन ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 20वीं फिफ्टी लगाई

सूर्यकुमार ने मिडिल ओवर्स में श्रीलंका के गेंदबाजों पर दबाव बनाया

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टी20 टीम की कमान संभालने वाले सूर्या ने इस मैच में 26 गेंदों पर 58 रन ठोके. सूर्या के तूफान के चलते भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे और इसी के साथ उन्‍होंने विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

सूर्या ने सबसे ज्‍यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में कोहली के टी20I रिकॉर्ड की बराबरी की. 33 साल के सूर्यकुमार का ये 16वां 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड है. वो इस मुकाम को हासिल करने में कोहली से भी तेज निकले. उन्होंने कोहली के मुकाबले 56 मैच पहले ये कमाल कर दिया. उन्‍होंने सिर्फ 69 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की, जबकि बारबाडोस में भारत की टी20 वर्ल्‍ड कप जीत के बाद संन्यास लेने वाले कोहली ने 125 टी20 मैचों में 16 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था.

रोहित शर्मा के पास 14 अवॉर्ड

 

वे पहली गेंद से ही बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे थे. वे लय बनाए हुए थे, उन्हें इसका श्रेय जाता है. हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसा खेलता है. हम किस्‍मत वाले थे कि ओस नहीं थी. जिस तरह से हमने वर्ल्‍ड कप में खेला, उससे हमें याद आया कि खेल अभी बहुत दूर है.

 

लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर भारतीय कप्‍तान ने कहा-

 

जो भी टीम के लिए काम करेगा, हम फैसला लेंगे. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: आंख के नीचे चोट लगने के बावजूद रवि बिश्‍नोई ने नहीं छोड़ा मैदान, फिर श्रीलंका के कप्‍तान को जीरो पर आउट कर मचाया तहलका, अब दुनिया कर रही सलाम, Video

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी