संजू सैमसन को श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया की वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया. सैमसन ने अपने आखिरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम के भीतर जगह नहीं मिली. इसके चलते संजू के फैंस भी पूरी तरह चौंक गए. संजू को टी20 टीम में जगह मिली है लेकिन वनडे टीम में वो जगह नहीं बना पाए. इस बीच चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम के नए हेड को गौतम गंभीर के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए.
हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे: अगरकर
इस दौरान जब अगरकर से संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को टीम के भीतर न चुने जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,
जिन खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. कई बार इसी तरह होता है. हर किसी खिलाड़ी हम 15 में नहीं ले सकते. हर खिलाड़ी को खुद के लिए मौका बनाना पड़ता है. रिंकू ने टी20 वर्ल्ड कप अपनी गलती से मिस नहीं किया था.
जडेजा को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है. हमने बस उन्हें आराम दिया है. हम अक्षर पटेल को टीम में लाना चाहते थे. अगरकर ने बताया कि जडेजा टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक ही सीरीज में साथ खिलाने का कोई मतलब नहीं था. उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया था. वो टेस्ट में एंट्री करेंगे. वहीं अहम खिलाड़ी हैं.
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में जडेजा की गौरमौजूदगी में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. भारतीय टीम अगले साल तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट