भारत ने रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के दम पर वेस्ट इंडीज को तीन दिन के अंदर एक पारी और 141 रन से रौंद दिया. भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर421 रन बनाकर घोषित की. दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों से बेहतर खेल की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने अश्विन के सामने पूरी तरह सरेंडर किया और टीम 130 रन पर ढेर हो गई. अश्विन ने 21.3 ओवर फेंके और 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. यह विदेशी धरती पर उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. उन्होंने 33वीं बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का करिश्मा किया. विंडीज टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल के 171 और विराट कोहली के 76 रन के बूते 421 रन का स्कोर खड़ा किया. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. भारत ने 2002 के बाद से वेस्ट इंडीज से कोई टेस्ट नहीं हारा है. वह दूसरे टेस्ट को भी जीतकर क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा.
इससे पहले दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन सुबह की सत्र में 29 ओवर में 88 रन बनाए जबकि जायसवाल (171) और अजिंक्य रहाणे(तीन) के विकेट गंवाए. काफी टर्न ले रही धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने जैसन होल्डर को स्ट्रेट ड्राइव लगाकर शुरूआत की. होल्डर के साथ बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने गेंदबाजी की शुरूआत की और कोहली को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई.
जायसवाल डेब्यू में 150 बनाने वाले तीसरे भारतीय
कोहली को 40 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने उनका कैच छोड़ा. कोहली ने वारिकन की गेंद पर ऑफ साइड में खेला लेकिन ब्रेथवेट ने कैच लपकने के प्रयास में गेंद को जमीन से छुआ दिया. दूसरी ओर जायसवाल ने वारिकन को छक्का लगाया. वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद डेब्यू पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह अलजारी जोसफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे और दोहरा शतक नहीं जड़ पाये. रहाणे ने केमार रोच की गेंद पर कवर में आसान कैच थमाया. भारत ने कोहली (76) का विकेट रहकीम कॉर्नवॉल के हाथों गंवाया जबकि रवींद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने लंच के एक घंटे बाद पारी घोषित की. ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के खाता खुलने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने पहला रन बनाने के लिए 20 गेंद खेली. भारत ने पहली पारी में 152.2 ओवर बैटिंग की और 2.76 की रन रेट से रन जुटाए.
5वें ओवर से ही भारत का स्पिन से हमला
डॉमिनिका की पिच धीमी और सूखी थी. ऐसे में रोहित शर्मा ने पांचवें ही ओवर में स्पिनर्स को आक्रमण पर लगा दिया. वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और 10वें ओवर में टैगनरीन चंद्रपॉल को जडेजा ने पगबाधा आउट कर दिया जब स्कोर बोर्ड पर आठ रन टंगे थे. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (सात) को अश्विन ने रहाणे के हाथों लपकवाया. इससे चाय तक 19 ओवर में मेजबान टीम का स्कोर दो विकेट पर 27 रन था. केवल अलीक अथनाज ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो भारतीय गेंदबाजी के सामने भरोसे में दिखे. उन्होंने 44 गेंद में 28 रन की पारी खेली. उन्होंने अश्विन के सामने स्वीप भी खेले. बाद में वे अश्विन की गेंद पर ही शॉर्ट लेग पर जायसवाल के हाथों लपके गए.
रेफन रेफर को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया तो जर्मेन ब्लैकवुड पांच रन बनाकर अश्विन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. ऐसे में टीम का स्कोर चार विकेट पर 32 रन हो गया. अथनीज और जोशुआ डा सिल्वा (13) ने टीम को 50 के पार पहुंचाया. लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस जोड़ी को तोड़ा. इसके बाद भी लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. जेसन होल्डर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें
BAN v AFG, T20I : 6 गेंद 6 रन के रोमांच में अफगानिस्तान के करीम ने ली हैट्रिक, फिर भी हारी टीम, 2 विकेट से रोमांचक मैच जीता बांग्लादेश
Asian Games : BCCI ने महिला टीम इंडिया का किया ऐलान, हरमनप्रीत की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
IPL : लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया बड़ा बदलाव, एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को बनाया टीम का कोच