IND vs WI: रोहित-किशन के रिकॉर्ड अर्धशतकों के बाद अश्विन का जादू, 365 के लक्ष्य के आगे बेहाल वेस्ट इंडीज, टीम इंडिया क्लीन स्वीप से 8 विकेट दूर

IND vs WI: रोहित-किशन के रिकॉर्ड अर्धशतकों के बाद अश्विन का जादू, 365 के लक्ष्य के आगे बेहाल वेस्ट इंडीज, टीम इंडिया क्लीन स्वीप से 8 विकेट दूर

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट को जीतने से महज आठ विकेट दूर है. मेजबान टीम को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में 365 रन का लक्ष्य देने के बाद टीम इंडिया ने आर अश्विन (R Ashwin)की फिरकी के बूते दो विकेट बटोर लिए. चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्ट इंडीज (West Indies Cricket Team) का स्कोर दो विकेट पर 76 रन था. उसे अभी जीत के लिए 289 रन की दरकार है. टैगनरीन चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (52) के तूफानी अर्धशतकों के बूते दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. रोहित और इशान ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक पूरे किए. रोहित ने टेस्ट करियर का सबसे तेज पचासा लगाया तो किशन ने अपने करियर की पहली टेस्ट फिफ्टी बनाई.

 

चौथे दिन बारिश ने मैच में काफी खलल डाली. इससे मैच का बड़ा हिस्सा धुल गया. तीसरे दिन बारिश के कारण ओवरों के नुकसान की भरपाई करने के लिए रविवार को मैच आधा घंटा जल्दी शुरू हुआ था. पांचवें दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. ऐसे में भारतीय गेंदबाज आखिरी दिन जल्द से जल्द विकेट चटकाना चाहेंगे जिससे क्लीन स्वीप का मौका हाथ न निकले. इससे पहले भारत के 438 रन के जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी थी और 183 रन से पिछड़ गई थी. मोहम्मद सिराज के पांच विकेटों के चलते विंडीज टीम दिन के शुरुआती घंटे में ही निपट गई.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम को दूसरी पारी में अश्विन की फिरकी ने परेशान किया. इस धाकड़ स्पिनर ने लगातार दो ओवर के अंदर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (28) और डेब्यू कर रहे किर्क मैकेंजी (0) के विकेट लिए. इससे मेजबान का स्कोर दो विकेट पर 38 रन हो गया. चंद्रपॉल और ब्लैकवुड ने इसके बाद कोई नुकसान नहीं होने दिया और दिन का बाकी समय गुजार दिया.

 

भारत का दूसरी पारी में हल्ला बोल


भारत ने अपनी दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाए. जायसवाल ने पारी के पहले ओवर में ही केमार रोच पर चौके और छक्के से 11 रन बटोरे. रोहित ने भी केमार रोच पर अपना पहला छक्का जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और पांच चौके जड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. रोहित ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए सिर्फ 35 गेंद में अपना सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाया. वे 44 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 57 रन बनाने के बाद शेनन गैब्रिएल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की.

 

रोहित-यशस्वी ने दी रिकॉर्डतोड़ शुरुआत


रोहित और जायसवाल के चलते भारत ने 13वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके जरिए भारत टेस्ट में सबसे तेजी से 100 रन जोड़ने वाली टीम बनी. जायसवाल दूसरे सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. उन्होंने दूसरे सत्र के पहले ओवर में जोमेल वारिकन की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कैच थमाया. उन्होंने 30 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 38 रन बनाए. इशान किशन को चौथे नंबर तेजी से रन जुटाने के लिए भेजा गया. उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाया और केवल 34 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से नाबाद 52 रन बनाए. शुभमन गिल ने 29 रन जोड़े.

 

सिराज ने ढहाई विंडीज बैटिंग


इससे पहले मोहम्मद सिराज ने 23.4 ओवर में 60 रन पर पांच विकेट चटकाते हुए वेस्टइंडीज के निचले क्रम को ध्वस्त किया. वेस्ट इंडीज ने दिन की शुरुआत पांच विकेट 229 रन से की और 26 रन जोड़कर बाकी पांच विकेट भी गंवा दिए जिससे पूरी टीम 255 रन पर सिमट गई और भारत ने 183 रन की बढ़त हासिल की. मोहम्मद शमी और चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कैरेबियाई सरजमीं पर भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे सिराज ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को सुबह के सत्र में उनका सामना करने में काफी दिक्कतें आईं.

 

भारत को दिन की पहली सफलता मुकेश कुमार ने दिलाई. मुकेश ने दिन के पहले ही ओवर में एलिक एथेनाज (37) को पगबाधा किया. सिराज ने दिन की पहली सफलता जेसन होल्डर (15) के रूप में हासिल की जिन्होंने स्विंग होती फुल लेंथ गेंद पर विकेटकीपर इशान किशन को कैच थमाया. सिराज ने इसके बाद अल्जारी जोसफ (4) को पगबाधा किया. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं किया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया. सिराज ने 11वें नंबर के बल्लेबाज गैब्रिएल को पगबाधा करके करियर में दूसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए.

 

ये भी पढ़ें

रोहित-यशस्वी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल
IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
IND A vs PAK A: भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दे पाकिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, 31 रन के भीतर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन